Head coach Gautam Gambhir will return to England: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले फेमिली इमरजेंसी के चलते भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को स्वदेश लौटना पड़ा था। गंभीर की मां को दिल का दौरा पड़ा था, जिसकी वजह से वह आईसीयू में भर्ती हैं। वहीं, अब गंभीर सोमवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे।
पढ़ें :- इंग्लैंड में टीम इंडिया ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ ने बांधी काली पट्टी
रिपोर्ट्स के अनुसार, कोच गौतम गंभीर की मां सीमा गंभीर को बीते बुधवार को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद गंभीर गुरुवार को भारत लौट आए थे। बताया जा रहा है कि गंभीर की मां की हालत स्थिर है, लेकिन वह अब भी आइसीयू में हैं। लेकिन, नेशनल ड्यूटी और इंग्लैंड दौरे की अहमियत को ध्यान में रखकर गंभीर इंग्लैंड लौट रहे हैं। इससे पहले 17 जून तक उनके टीम से वापस जुड़ने की उम्मीद जतायी जा रही थी।
बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 20 जून से लीड्स टेस्ट होगी। भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर गंभीर का यह पहला इंग्लैंड दौरा है। इंग्लैंड दौरे पर गंभीर की नए कप्तान शुबमन गिल के साथ पहली अग्निपरीक्षा होगी, क्योंकि टीम तीन दिग्गजों रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद बड़े बदलाव से गुजर रही है।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 शेड्यूल
भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट: शुक्रवार, 20 जून, लीड्स
पढ़ें :- गौतम गंभीर के परिवार पर आयी बड़ी मुसीबत! इंग्लैंड दौरे से वापस भारत लौटे हेड कोच
भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट: बुधवार, 2 जुलाई, बर्मिंघम
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट: गुरुवार, 10 जुलाई, लंदन
भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट: बुधवार, 23 जुलाई, मैनचेस्टर
भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवां टेस्ट: गुरुवार, 31 जुलाई, लंदन
पढ़ें :- India New Test Captain: गंभीर-अगरकर की सहमति से BCCI ने चुन लिया नया टेस्ट कप्तान, इस तारीख को होगा ऐलान
Read More at hindi.pardaphash.com