अगर आप इन्वेस्टमेंट की दुनिया में एक दम नए हैं और शेयर मार्केट में निवेश करके कमाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ बातों को समझना जरूरी है.शेयर मार्केट में रिस्क होता है तो अगर आप इसके निवेश में एक भी गलती करते हैं तो वो आप पर भारी पड़ सकती है. तो यहां हम आपको कुछ ऐसे जरूरी और आसान टिप्स दे रहे हैं जो एक नए निवेशक के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
1. निवेश से पहले करें पढ़ाई
शेयर मार्केट में निवेश से पहले इसको समझना आपकी सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. अक्सर ऐसा होता है कि बिना सही जानकारी के लोग इसमें पैसे लगा देते हैं और फिर नुकसान उठाते हैं.तो निवेश से पहले किताबें पढ़ें, सेमिनार्स या वर्कशॉप्स में जाएं और भरोसेमंद फाइनेंशियल न्यूज स्रोतों को फॉलो कर सकते हैं.
2. पहले पूरी जांच करें
अगर आपको कोई किसी स्टॉक को खरीदने की सलाह देता है, तो फिर सबसे पहले उसे जांचें कि वह स्रोत कितना भरोसेमंद है. फिर बिना रिसर्च के किसी शेयर में पैसा लगाना खतरनाक हो सकता है.
3. पोर्टफोलियो में विविधता रखें
निवेश करने से पहले ये जरूर समझ लें कि आप सिर्फ एक ही सेक्टर या कंपनी में पैसा लगाने ना लगाएं. जी हां अलग-अलग शेयर में निवेश करने से रिस्क कम होता है और पोर्टफोलियो ग्रीन रह सकता है.
4. एक निवेश प्लान जरूर बनाएं
शेयर बाजार में जल्दबादी में निवेश करने से हमेशा बचना चाहिए.ऐसे में पहले से प्लान करें कि कितना पैसा लगाना है और किन शेयरों में निवेश करना है इसके साथ ही कितनी अवधि तक निवेश रखना है.हमेशा योजना के अनुसार आगे बढ़ें वरना बाद में नुकसान भुगतना पड़ सकता है.
5. सही कंपनियों के शेयर चुनें
बड़ी और भरोसेमंद कंपनियों में इन्वेस्टमेंट करना हमेशा से सेफ माना जाता है. ये कंपनियां धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लॉन्ग टाइम में अच्छा रिटर्न देती हैं.अक्सर निवेशक किसी कंपनी के बड़े नाम को सुनकर ही शेयर खरीद लेते हैं लेकिन यह प्लानिंग गलत साबित हो सकती है. हमेशा कंपनी का पुराना प्रदर्शन और फ्यूचर के ऑप्शन बताते हैं कि उसमें निवेश करना सही होगा या नहीं.
6-धैर्य बने रहना
शेयर बाजार में निवेश करने वालों के अंदर धैर्य रहने की क्षमता होना जरूरी है.धैर्य इसलिए जरूरी है क्योंकि बाजार में गिरावट और उतार-चढ़ाव सामान्य है. अक्सर ऐसा होता है कि नए निवेशक मार्केट गिरने पर घबरा जाते हैं, लेकिन घबराने की बजाय लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए. जी हां शॉर्ट-टर्म में मिलने वाले छोटे नुकसान से घबराकर तुरंत शेयर बेचने की गलती ना करें और अपने निवेश को समय दें.
7.छोटी राशि से करें शुरुआत
शेयर बाजार रिस्क वाला होता है तो इसलिए हमेशा इसमें उतना ही पैसा लगाएं जितना खोने का दुख ना हो. यानी नए निवेशक को पहले छोटे निवेश से शुरुआत करनी चाहिए और धीरे-धीरे अनुभव बढ़ने के साथ और पैसे लगाने चाहिए. पहली बार ही ढेर सारा पैसा लगा देने से रिस्क के चांस और बढ़ जाते हैं.
Read More at www.zeebiz.com