Sunjay Kapur inherits 4 million empire Rs 10,300 crores property Karisma Kapoor Two Children Wife Priya Sachdev

Sunjay Kapur Succession: बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की 12 जून को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. उनका भारत में अंतिम संस्करा होना है लेकिन अमेरिकी नागरिकता के चलते उनके शव को यहां लाने में देरी हो रही है. इन सबके बीच संजय कपूर की मौत ने केवल बिजनेस और एंटरटेनमेंट जगत को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि उनकी कंपनी सोना कॉमस्टार के वारिस को लेकर भी संकट खड़ा कर दिया है. दरअसल संजय कपूर ने तीन शादियां की थी और उनके चार बच्चे हैं. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि करिश्मा कपूर के एक्स पति की हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी का वारिस कौन होगा.

संजय कपूर ने पहली शादी  
बता दें कि करिश्मा कपूर के बिलेनियर एक्स पति दुनिया की सबसे बड़ी ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनियों में से एक के हेड थे. उन्होंने तीन शादियां की और उनके चार बच्चे हैं. संजय कपूर की पहली शादी 1996 में फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से हुई थी. लेकिन चार साल बाद ही उनका साल 2000 में तलाक हो गया था. नंदिता और संजय का कोई बच्चा नहीं है.

संजय कपूर ने करिश्मा कपूर से की थी दूसरी शादी
इसके बाद संजय कपूर ने साल 2003 में बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी की थी. करिश्मा और संजय कपूर के दो बच्चे समायरा और कियान हैं. करिश्मा संग भी संजय कपूर की शादी नहीं चली और. साल 2016 में इनका भी तलाक हो गया था. संजय कपूर ने करिश्मा कपूर को तलाक की एलिमनी के तौर पर 70 करोड़ रुपेय दिए थे. संजय कपूर ने करिश्मा कपूर से हुए अपने दो बच्चों के लिए 14 करोड़ रुपये का बॉन्ड भी खरीदा था. जिससे 10 लाख रुपए का ब्याज भी आता है.   

तीसरी पत्नी का संजय कपूर की संपत्ति पर होगा हक? 
संजय कपूर ने साल 2017 में प्रिया सचदेव से तीसरी शादी की थी. प्रिया सचदवे का संजय से पहले तलाक हुआ था और उनकी पहली शादी के एक बेटी (सफीरा) है. वही संजय और प्रिया ने बाद में एक बेटा अजारियस का वेलकम किया है. संजय अपने तीन बच्चों के साथ सौतेली बेटी सफीरा की जिम्मेदारी संभाली थी. अब संजय की मौत के बाद उनकी 13 हजार करोड़ के बिजनेस की जिम्मेदारी प्रिया सचदेव के हाथों में होगी.   

संजय की 10300 करोड़ की प्रॉपर्टी का वारिस कौन?
फोर्ब्स ने कहा कि संजय कपूर की मृत्यु के समय उनकी कुल संपत्ति $1.2 बिलियन (₹10300 करोड़) थी। पत्रिका ने उल्लेख किया कि 2022 और 2024 दोनों में संजय की अधिकतम संपत्ति $1.6 बिलियन (₹13000 करोड़) थी। कानून के अनुसार, उनके एस्टेट का मैनेजमेंट और वेल्थ उनकी पत्नी प्रिया सचदेव को सौंप दिया जाएगा. हालांकि, करिश्मा कपूर से उनके दो बच्चे समायरा और कियान का भी इसके लिए नाम कंसीडर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन से होने वाली थी करिश्मा की शादी, फिर किसकी वजह से टूटी थी इंगेजमेंट?

 

Read More at www.abplive.com