Ludhiana West Assembly Bypoll 2025 Punjab Minister Tarunpreet Singh Sond Attacks On Sukhbir Singh Badal for CM Bhagwant Mann

Ludhiana West By-Election 2025: पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी जंग जारी है. चुनावी माहौल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जोरों पर है. इस बीच शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की टिप्पणी ने पंजाब की राजनीति को गरमा दिया है. इस पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध ने रविवार को पलटवार किया.

मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध ने रविवार को लुधियाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नशा तस्करों, भ्रष्टाचारियों और माफियाओं पर डंडा चलाते हैं, न कि गरीबों पर. भगवंत मान सरकार की प्रशंसा करते हुए तरुणप्रीत सिंह सौंध ने कहा कि उन्होंने पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. उनका लक्ष्य पंजाब को नशा मुक्त बनाना है.

सुखबीर सिंह बादल को जवाब देते हुए पंजाब के मंत्री सौंध ने कहा कि पंजाब के लोगों ने शिरोमणि अकाली दल का शासन कई बार देखा है. सुखबीर बादल अपने पिता सरदार प्रकाश सिंह बादल की विरासत को भी संभाल नहीं पाए.

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख ने क्या कहा था?

सुखबीर सिंह बादल हाल ही में लुधियाना गए थे, जहां उन्होंने पंजाब में नशे को लेकर टिप्पणी की. इसी बीच उन्होंने डंडा उठाने की बात कही थी. सुखबीर बादल ने कथित तौर पर बयान दिया कि ‘पंजाब को एक सख्त मुख्यमंत्री की जरूरत है, जो डंडा चला सके और पंजाब में नशे आदि को खत्म कर सके.’ हालांकि, लुधियाना ग्रामीण सीट पर उपचुनाव से पहले उनके बयान को लेकर विरोधी दल हमलावर हैं.

19 जून को होना है मतदान 

लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव के लिए 19 जून को मतदान होना है. कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से संजीव अरोड़ा उम्मीदवार हैं, जबकि बीजेपी ने जीवन गुप्ता, शिरोमणि अकाली दल ने परउपकार सिंह घुम्मन और कांग्रेस ने भारत भूषण आशु को टिकट दिया है.

गुरप्रीत गोगी बस्सी के निधन के कारण लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी. नामांकन 2 जून तक दाखिल हुए. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 5 जून थी. 19 जून को वोटिंग के बाद लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव के नतीजे 23 जून को घोषित किए जाएंगे.

Read More at www.abplive.com