बाजार में बिकवाली फिर से शुरू हो गई है. Vedanta कंपनी का बोर्ड 18 जून को पहले अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लेने वाला है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 24 जून तय की गई है. IPO बाजार की बात करें तो Oswal Pumps का पब्लिक इश्यू पहले दिन 42 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है. इसका प्राइस बैंड 584 से 614 रुपए तय किया गया है. मार्केट एक्सपर्ट अनिल सिंघवी ने इस IPO से दूर रहने की सलाह दी है. खेल जगत से बड़ी खबर यह है कि दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल में पहली बार ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है. फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है.
इन खबरों पर रहेगी निवेशकों की नजर
Adani Ports
इजराइल का हैफा पोर्ट सुरक्षित
कार्गो ऑपरेशन्स चालू
Sun Pharma
US FDA ने गुजरात के हलोल प्लांट में GMP जांच की
2-13 जून के बीच US FDA ने जांच की
जांच के बाद हलोल प्लांट को फॉर्म 483 के साथ 8 आपत्ति जारी
GMP: Good Manufacturing Practices
Kirti Ganorkar को MD नियुक्त किया
1 सितंबर से 5 साल के लिए नियुक्ति लागू
Dilip Shanghvi एक्जिक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे
Natco Pharma Ltd
हैदराबाद की API मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को आपत्ति जारी
US FDA से जांच के बाद फॉर्म 483 के साथ 1 आपत्ति जारी
9-13 जून के बीच API यूनिट की जांच की
Syngene International
GMP मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी, Biocon Park बंगलुरू को USFDA से EIR मिला
10-20 फरवरी के बीच USFDA ने की थी जांच
The EIR concluded the inspectional outcome as Voluntary Action Indicated (VAI).
EIR: Establishment Inspection Report
Godrej Properties
कंपनी होसकोटे, बेंगलुरु में 14 एकड़ ज़मीन डेवेलोप करेगी
15 लाख sq. ft. का प्रीमियम रेजिडेंशियल एरिया डेवेलोप करेगी
इससे लगभग 1,500 करोड़ की आय अनुमानित
इससे कंपनी की पूर्वी बेंगलुरु में उपस्थिति मजबूत होगी
Vedanta
18 जून को बोर्ड बैठक में पहले अंतरिम डिविडेंड पर विचार
24 जून रिकॉर्ड डेट होगी
Ramkrishna Forgings
कंपनी के इन्वेंटरी बैलेंस और स्टॉक अकॉउंटिंग में गड़बड़िया पाईगई
कंपनी को Joint Fact-Finding Report सौपी गयी
FY25 के लिए 221 करोड़ और FY24 के लिए 502 करोड़ की इन्वेंटरी में गड़बड़ी
कंपनी के नेटवर्थ पर 203 करोड़ (6.73%) का असर
RVNL
कंपनी रूस के Rosatom के साथ 4 रेलवे प्रोजेक्ट के लिए नुक्लेअर रिएक्टर बनने की बातचीत कर रही
Rosatam is Russia’s state-owned atomic energy company
RVNL के Director (Operations) ने कहा गुरवार को कंपनी के से मीटिंग की
HBL Eng
South central railway से कुल 163 करोड़ के आर्डर मिले
Vijayawada — Ballarshah section और Mudkhed — Manmad section मे कवच के लिए मिला ऑर्डर
order book is ₹ 4029.05 Crore
Lemon tree
कंपनी ने Itanagar, Arunchal Pradesh मे नई प्रापर्टी के लिए लाईसेंस करार किया
70 कमरो के लाईसेंस करार किया
Onesource Specialty Pharma
Authum Investment कंपनी में 796 करोड़ का निवेश करेगी
निवेश से लगभग 3.43% हिस्सेदारी आएगी
Nuvoco Vistas Corporation
West Bengal ने Act 2025 के तहतवापस लिया
इंसेंटिव स्कीम वापस लेने से कंपनी पर कुल 727 cr का असर पड़ेगा
Co has also filed a writ petition challenging The Revocation Act
Birla Corporation
ब्लॉक राजस्थान के जैसलमेर जिले में Limestone Block माइनिंग लीज के लिए प्रेफर्ड बिडर घोषित
ब्लॉक राजस्थान के जैसलमेर जिले में 500 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थित
Allocation will enhance the company’s raw material security and support its long-term expansion plans in the cement sector
Arkade Developers
कंपनी ने ठाणे में 6.28 एकड़ जमीन को `172.48 cr में खरीदा
प्रोजेक्ट की gross development value `2000 cr
Vardhman Textiles
पावर सप्लाई के लिए Renew Green Energy Solutions के साथ करार
मध्य प्रदेश में 11.5 MW विंड सोलर हाइब्रिड पावर प्लांट लगाने के लिए करार
Yes Bank
मूडीज ने Ba3 से रेटिंग बढ़ाकर Ba2 किया, आउटलुक स्टेबल
Bulk Block Deal
Nazara Technologies
Public shareholder Estate of Late Mr. Rakesh Jhunjhunwala sold 27 lakh shares (3%) at price 1225.5
Sell Size: 330cr
Jubilant Foodworks
Buyer
All Buys at 662/share
Morgan Stanley bought 11.7 lakh shares (0.18%)
Kotak Mahindra MF bought 16 lakh shares (0.24%)
ICICI Prudential bought 19 lakh shares (0.29%)
HSBC Mutual Fund bought 10 lakh shares (0.15%)
Bajaj Allianz Life Insurance bought 5 lakh shares (0.08%)
Total Buy Size: 701cr
Seller
Promoter Jubilant Consumer Pvt Ltd sold 1.06cr shares at price 662/share
Stake reduced from 41.94% to 40.3%
Jubilant Ingrevia
Buyer
All Buys at 676/share
Axis Mutual Fund bought 19 lakh shares (1.19%)
HDFC Mutual Fund bought 19.7 lakh shares (1.24%)
Kotak Mahindra MF bought 44.6 lakh shares (2.8%)
Bandhan Mutual Fund bought 4 lakh shares (0.25%)
Buy Size:667cr
Seller
All sell at 676/share
Promoter Jubilant Enpro Pvt Ltd sold 28.2 lakh shares (1.77%)
Stake reduced from 1.77% to 0%
Promoter Nikita Resources Pvt Ltd sold 34 lakh shares (2.14%)
Stake reduced from 2.14% to 0.05%
Promoter Shyam Sunder Bhartia Family Trust 36.2 lakh shares (2.27%)
Sell Size: 667cr
Jubilant Pharmova
Buyer
Kotak Mahindra Fund bought 32.8 lakh (2%) shares at price 1060/share
Buy Size:348cr
Seller
Promoter Nikita Resource sold 19.6 lakh shares at price 1060/share
Stake reduced from 2.2% to 0.97%.
Sell Size: 208cr
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Shalby
Buyer
Public shareholder First Water Fund bought 7 lakh shares (0.65%) at price 180/share
Buy Size: 12.6cr
Seller
Public shareholder Haresh Tikamdas Kaswani sold 7 lakh shares (0.65%) at price 180/share
Sell Size: 12.6cr
Read More at www.zeebiz.com