iran israel war news israel Bombs Mashhad Airport IDF intercepts 20 iranian drones shares destruction video

Israel Attack on Iranian Airport: इजरायली डिफेंस फोर्स ने ईरान के उत्तरपूर्वी हिस्से में एक बड़ी हमले को अंजाम दिया है. आईडीएफ ने पुष्टि करते हुए कहा कि इजरायल ने उत्तर-पूर्वी ईरान में स्थित मसाद एयरपोर्ट पर सफल एयरस्ट्राइक की है. इस एयरस्ट्राइक में इजरायली डिफेंस फोर्स ने ईरानी सेना की एक रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट को अपना निशाना बनाया. इजरायली सेना ने इस हमले को ईरान में ऑपरेशन की शुरुआत के बाद से अब तक की सबसे लंबी रेंज का हमला कहा है.

इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा, “कुछ समय पहले मसाद एयरपोर्ट पर खड़े ईरानी सेना के एक रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट को इजरायली डिफेंस फोर्स ने अपना निशाना बनाया है. यह हमला करीब इजरायल से करीब 2300 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्वी ईरान किया गया है. ईरानी एयरपोर्ट पर इस हमले के बाद काफी दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही थी.”

इजरायल ने ईरान के 20 ड्रोन्स को किया तबाह

ईरान ने तीसरे दिन रविवार (15 जून) को भी इजरायल पर ड्रोन्स के जरिए हमले को अंजाम दिया. ईरान ने इजरायल के विभिन्न हिस्सों में 20 ड्रोन्स दागे. हालांकि, इजरायल ने एक घंटे के भीतर 20 ईरानी ड्रोन्स इंटरसेप्ट कर उन्हें तबाह कर दिया.

इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक, इजरायली वायुसेना और नौसेना ने रविवार (15 जून) को ईरानी ड्रोन्स को इंटरसेप्ट करके उनके खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. इजरायली वायुसेना ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ड्रोन्स को मार गिराने का वीडियो भी जारी किया है.

आईडीएफ ने सार्वजनिक रूप से एक अपडेट जारी कर कहा, “पिछले एक घंटे में ही इजरायली वायुसेना ने इजरायल की ओर बढ़ रहे करीब 20 ड्रोन्स (UAVs) को इंटरसेप्ट कर मार गिराया.” वहीं, इसके पहले इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा था कि IDF ने भूमध्य सागर और नेगेव इलाके के ऊपर कम से कम सात अन्य ड्रोन्स को मार गिराया था.

इजरायल ने ईरान को दी धमकी

इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को धमकी देते हुए कहा कि ईरान को इजरायली आम नागरिकों की हत्या के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तेल अवीव के पास बट याम के तटीय शहर के एक आवासीय बिल्डिंग पर हुए मिसाइल हमले के बाद घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद नेतन्याहू ने कहा कि ईरान सभी इजरायली महिलाओं, बच्चों और नागरिकों की हत्या के लिए भारी कीमत चुकाएगा.

शनिवार को ईरानी मिसाइल हमले में मारे गए 10 इजरायली नागरिक

इजरायल के फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स के मुताबिक, शनिवार (14 जून) और रविवार (15 जून) के तड़के ईरान ने इजरायल पर मिसाइल हमले को अंजाम दिया. ईरान के इस हमले में 10 इजरायली नागरिक मारे गए और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इसके अलावा, अब तक ईरानी हमलों में कुल 13 लोग मारे जा चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि ईरान की जो मिसाइलें इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम के चकमा देने में सफल रही, उन्होंने इजरायल के बट याम, तेल अवीव और देश के उत्तरी हिस्से के कई इलाके में व्यापक रूप से तबाही मचाई.

Read More at www.abplive.com