Hindustan Zinc Dividend: इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा स्टॉक, जानिए कब तक मिलेगा पेमेंट – hindustan zinc dividend record date and vedanta payout details

Hindustan Zinc Dividend: अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल के वेदांता ग्रुप की सब्सिडियरी- हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹10 प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। यह ₹2 के फेस वैल्यू पर 500% का रिटर्न है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 जून 2025 तय की है, यानी जिन शेयरहोल्डर्स के पास इस तारीख को स्टॉक होगा, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा। भुगतान की संभावना 20 जून बताई जा रही है।

वेदांता को मिलेगा ₹2,679 करोड़

मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, हिंदुस्तान जिंक में वेदांता की हिस्सेदारी 63.42% है। इस हिस्सेदारी के आधार पर वेदांता को इस डिविडेंड से ₹2,679 करोड़ मिलेंगे। अगस्त 2024 में कंपनी ने पिछली बार ₹19 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। यह नया एलान उसके बाद का पहला बड़ा कैश पेआउट है।

हिंदुस्तान जिंक का तगड़ा तिमाही प्रदर्शन

कंपनी के मार्च तिमाही नतीजे विश्लेषकों के अनुमानों से बेहतर रहे थे। राजस्व ₹9,087 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में 20% ज्यादा है और CNBC-TV18 के ₹8,853 करोड़ के अनुमान से ऊपर है। शुद्ध लाभ ₹3,003 करोड़ रहा, जिसमें सालाना आधार पर 47% की ग्रोथ दिखी। यह अनुमानित ₹2,615 करोड़ से काफी ज्यादा है। EBITDA ₹4,820 करोड़ पर पहुंचा, जो सालाना आधार पर 32% की ग्रोथ है। EBITDA मार्जिन 48.3% से बढ़कर 53% पर पहुंच गया, जबकि बाजार का अनुमान 50.9% का था।

कंपनी में फ्री फ्लोट बेहद कम

हिंदुस्तान जिंक का मार्केट फ्री फ्लोट काफी सीमित है। वेदांता के पास 63.42% और भारत सरकार के पास 27.92% हिस्सेदारी है। खुदरा निवेशक, यानी ₹2 लाख तक की अधिकृत पूंजी वाले 7 लाख से ज्यादा निवेशकों के पास कुल 2.48% हिस्सेदारी है। इससे साफ है कि डिविडेंड का बड़ा हिस्सा प्रमोटर ग्रुप को ही जाता है।

1 महीने में 16% उछला स्टॉक

हिंदुस्तान जिंक का शेयर भी बीते एक महीने में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। 13 जून को स्टॉक मामूली गिरावट के साथ ₹514.40 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने के दौरान हिंदुस्तान के शेयरों में 16.79% की शानदार तेजी आई है। इसकी वजह कंपनी के दमदार नतीजे और चांदी की कीमतों में बेतहाशा उछाल है। इस साल यानी 2025 में अब तक स्टॉक में 15.79% की तेजी आई है। हालांकि, बीते एक साल की बात करें, तो 20.33% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें : Dividend Stocks: इस हफ्ते 26 कंपनियां बांट रहीं डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com