संन्यास लेकर भारत छोड़ने वाले खिलाड़ी का कहर, KKR को जिताने के लिए जड़ा पचासा, लेकिन हारिस रऊफ ने OUT कर पलटा पासा

भारत में कई होनहार खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला, ऐसा नहीं था उन खिलाड़ियों में टैलेंट की कमी नहीं थी. इंडिया में कड़ी प्रतिस्पर्धा है. जिसकी वजह मौके के लिए धैर्य दिखाने की जरूरत होती है. लेकिन, एक खिलाड़ी ने जल्दबाजी कर दी और 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

वहीं अब वो होनहार खिलाड़ी भारत छोड़ विदेश में केकेआर (KKR) को जीताने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है. उस खिलाड़ी एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उस खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चौके- छक्कों की झड़ी लगा दी.

KKR को जीताने में रिटायर भारतीय ने दिखाए आक्रामक तेवर

मेजर क्रिकेट लीग 2025 का तीसरा मैच सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स बनाम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (San Francisco Unicorns vs Los Angeles Knight Riders) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारत के युवा खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) भी खेल रहे थे. जिन्होंने 28 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले ली थी. लेकिन, अब विश्व भर में अपनी बैटिंग को लोहा मनवा रहे हैं.

दरअसल, उन्मुक्त चंद एमएलसी 2025 में KKR द्वारा खरीदी गई लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा है. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी बल्ला जमकर गरजा. उन्मुक्त चंद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 32 गेंदों में 53 रन ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले.

हारिस रऊफ ने Unmukt Chand को किया चलता

SFU vs LAKR: एंजिल्स नाइट राइडर्स को 36 रन से मिली हार

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 219 रन ठोक दिए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम 187 रनों पर ही ढेर हो गई और यूनिकॉर्न्स ने इस मैच को 32 रनों से जीत लिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Read More at hindi.cricketaddictor.com