MG Motor is Offering Up to Rs 4.4 Lakh Discount on ZS EV, Tata Motors, Hyundai

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली MG Motor की भारत में 6वीं एनिवर्सरी पर ZS EV पर 4.4 लाख रुपये तक के डिस्काउंट का ऑफर दिया जा रहा है। यह देश में कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल था। इसका मुकाबला Hyundai की क्रेटा इलेक्ट्रिक, Tata Motors की Curvv EV और Mahindra & Mahindra की BE6 से है। 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के इस विशेष सीमित अवधि के ऑफर में ZS EV के बेस Executive वेरिएंट के 16.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के प्राइस पर लगभग 13,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद इसका प्राइस लगभग 16.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का होगा। इसके बेस Excite Pro वेरिएंट के 18,97,800 रुपये (एक्स-शोरूम) के प्राइस पर 48,000 रुपये का डिस्काउंट है। इस डिस्काउंट के बाद इसका प्राइस 18,49,800 रुपये का होगा। 

ZS EV के Exclusive Plus वेरिएंट का प्राइस 23,64,800 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इस वेरिएंट पर 4.15 लाख रुपये का डिस्काउंट है। इस डिस्काउंट के बाद Exclusive Plus वेरिएंट का प्राइस 19,49,800 रुपये (एक्स-शोरूम) का होगा। ZS EV के टॉप-वेरिएंट Essence का प्राइस 24,93,800 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इस पर 4.44 लाख रुपये के डिस्काउंट का ऑफर है। डिस्काउंट के बाद इस वेरिएंट का प्राइस 20,49,800 रुपये (एक्स-शोरूम) का होगा। 

MG Motor की Windsor EV को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। देश में पिछले कुछ महीनों से यह सबसे अधिक बिकने वाली EV है। इसकी लॉन्च के बाद से 27,000 यूनिट्स से अधिक की बिक्री हुई है। पिछले वर्ष सितंबर में Windsor EV को लॉन्च किया गया था। हाल ही में कंपनी ने इसका नया वेरिएंट Windsor Pro पेश किया था। MG Motor ने बताया है कि Windsor EV के लिए मेट्रो शहरों के अलावा टियर टू शहरों से भी मजबूत डिमांड मिल रही है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की बिक्री में गैर-मेट्रो शहरों की हिस्सेदारी लगभग 48 प्रतिशत की है। MG Motor की कुल बिक्री में Windsor EV की बड़ी हिस्सेदारी है। Windsor EV Pro का शुरुआती प्राइस लगभग 18.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।  इसका बैटरी ऐज ए सर्विस विकल्प के साथ प्राइस काफी कम हो जाएगा। हालांकि, इसके साथ 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर का बैटरी रेंटल भी चुकाना होगा। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग Windsor EV का अपग्रेडेड वर्जन है। 

 

Read More at hindi.gadgets360.com