Cricket Viral Video: देश में इस समय कई राज्यों में टी20 लीग खेली जा रही है, जिसमें तमिलनाडु प्रीमियर लीग यानी टीएनपीएल भी शामिल है। जिसके मुकाबले अलग शहरों खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में लीग के मौजूदा सीजन का 11वां मुकाबला शनिवार को डिंडीगुल ड्रैगन्स और सीचेम मदुरै पैंथर्स के बीच खेला गया। इस मैच में आर. अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि, इस मैच के दौरान डिंडीगुल ड्रैगन्स की खराब फील्डिंग चर्चा का विषय बन गयी।
पढ़ें :- अश्विन की जगह BCCI ने टीम में मुंबई के युवा खिलाड़ी को दिया मौका; रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन से मचाई थी सनसनी
दरअसल, सेलम के एससीएफ क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में सीचेम मदुरै पैंथर्स की बल्लेबाज के दौरान एक ही गेंद पर तीन बार ओवरथ्रो हुआ। इस दौरान बल्लेबाज तीन बार रन-आउट होते-होते बच गए, लेकिन कप्तान आर अश्विन ओवरथ्रो को लेकर नाराज दिखे। अब इसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सीचेम मदुरै पैंथर्स ने बल्लेबाज यॉर्कर लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर खेला। वहां खुद कप्तान आर अश्विन खड़े थे। आर अश्विन के पास गेंद पहुंची और उन्होंने बॉलिंग एंड पर थ्रो किया। गेंदबाज उसे पकड़ नहीं पाया। थ्रो सटीक था, सिर्फ गेंद को पकड़कर गिल्लियां बिखेरनी थी, जो गेंदबाज से नहीं हुए।
Run out ❌
Dodge ball ✅@TNCACricket #TNPL #NammaOoruNammaGethu #TNPL2025 pic.twitter.com/eKA9jM2VgL— TNPL (@TNPremierLeague) June 14, 2025
पढ़ें :- Video: रिटायरमेंट के बाद अश्विन वापस चेन्नई पहुंचे; मां ने नम आंखों से किया स्वागत
इस ओवर थ्रो के बाद फील्डिंग का खराब प्रदर्शन जारी रहा है, इसके बाद गेंद शॉर्ट मिड ऑन की तरह गई। जहां शॉर्ट मिड ऑन पर तैनात फील्डर ने विकेटकीपिंग एंड पर थ्रो फेंका, जो सटीक नहीं था और विकेटकीपर ने जब तक गेंद टाका पहुंचने कू कोशिश की तब तक गेंद वहां से भी निकल गई। थर्ड मैन के फील्डर के पास गेंद चली और उसने इस बार बॉलिंग एंड पर थ्रो फेंका। इस बार भी गेंदबाज बॉल को पकड़ नहीं पाया। हालांकि, जिस चौथे फील्डर के पास इस बार गेंद गई, उसने गेंद को रिलीज ही नहीं किया। अपनी टीम की इस गलती को देखकर कप्तान अश्विन भी हैरान रह गए।
Read More at hindi.pardaphash.com