UP varanasi curfew situation ganga ghaat amid heat wave ann

Varanasi News: भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से आम जनजीवन पूरी तरह बेहाल नजर आ रहा है. इसका असर वाराणसी के गंगा घाट पर भी देखने को मिला. बीते सप्ताह से वाराणसी के गंगा घाट पर सुबह 9:00 बजे के बाद से ही सन्नाटा पसर जा रहा है. 

इसके बाद स्थिति यह रहती थी कि घाट के एक छोर से दूसरे छोर तक स्थानीय लोगों के अलावा पूरी तरह घाटों पर चहल कदमी बंद हो जाती. लोग धूप और गर्मी से बचने की वजह से घाटों पर भी नहीं निकलते थे. इलाके में पड़ रही कड़ाके की गर्मी से हर किसी के हाल बेहाल  जिस वजह से घाटों पर सन्नाटा पसर रहा है.

काशी को गर्मी ने किया बेहाल
इस सीजन की गर्मी ने काशी को पूरी तरह से बेहाल कर दिया है. तापमान 44 डिग्री के पार पहुंचने के साथ-साथ हीट वेव और चिलचिलाती धूप लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दे रही है. जहाँ एक तरफ वाराणसी में आने वाले पर्यटकों पर भी इसका असर देखा जा रहा है. वही घाटों पर सुबह 9:00 से देर शाम तक पूरी तरह सन्नाटा – कर्फ्यू जैसी स्थिति देखी गई. स्थानीय लोगों के अलावा घाट पर अन्य लोगों का आवागमन न के बराबर दिख रहा है. काशी में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जब बनारस के गंगा घाट पर लोगों की चहलकदमी आवागमन ना हो. इस आग बरपाती हुई गर्मी से फिलहाल आज से राहत की उम्मीद लगाई जा रही है.

 वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो वाराणसी को आज से राहत मिल सकती है. भीषण गर्मी और हीट वेव से बेहाल बनारस कों अगले 5 दिनों में बारिश और बदलते मौसम का एहसास होगा. निश्चित तौर पर लोगों की उम्मीदें मानसून पर टिकी हुई है. ऐसे में देखना होगा कि आने वाले समय में वाराणसी में मौसम की क्या स्थिति रहती है. फिलहाल हर कोई इस गर्मी से राहत के लिए दुआएं कर रहा है. बता दें पूरे प्रदेश में गर्मी से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आ रहा है

Input By : निशांत चतुर्वेदी

Read More at www.abplive.com