भारतीय दूतावास ने ईरान में रह रहे नागरिकों के लिए जारी की एडवायजरी, कहा- ‘सावधानी बरतें’

<p style="text-align: justify;"><strong>Indians struck between Israel-Iran War: </strong>इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष में कई भारतीय नागरिक ईरान में फंस गए हैं. इस बीच ईरान में स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय समुदाय के लोगों के लिए रविवार (15 जून) को एक एडवायजरी जारी है. एडवायजरी में भारतीय दूतावास ने कहा कि भारत के लोग घबराएं नहीं, सावधानी बरतें और इजरायल की ओर से किए गए हमले के बाद देश में व्यापत स्थिति के मद्देनजर ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.</p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय दूतावास ने जारी एडवायजरी में सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से सतर्क रहने, सभी अनावश्यक गतिविधियों से बचने, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखने और स्थानीय अधिकारियों की ओर से दी गई सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारतीय दूतावास ने एक्स अकाउंट पर शेयर किया गूगल फॉर्म</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अपने अकाउंट पर एक गूगल फॉर्म शेयर किया है और सभी भारतीय लोगों से फॉर्म भरकर अपना विवरण देने को कहा है. दूतावास ने कहा, &ldquo;कृपया याद रखें, घबराने की जरूरत नहीं है, सावधानी बरतें और तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए रखें.&rdquo;</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, तेहरान स्थित भारतीय मिशन ने एक टेलीग्राम लिंक भी उपलब्ध कराया और भारतीय नागरिकों से मिशन से हालात पर अद्यतन जानकारी प्राप्त करने के लिए इससे जुड़ने को कहा. दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, &ldquo;कृपया ध्यान दें कि यह टेलीग्राम लिंक केवल उन भारतीय नागरिकों के लिए है जो वर्तमान में ईरान में हैं.&rdquo; इसके अलावा भारतीय दूतावास ने आपात स्थिति के लिए कुछ फोन नंबर भी जारी किए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इजरायल ने ईरान में किया था जोरदार हमला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इजराइल ने शुक्रवार (13 जून) को तड़के ईरान पर हमला कर उसके परमाणु, मिसाइल और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया. बाद में, ईरान ने इजराइल पर जवाबी हमले किए. इजराइल ने और भी जोरदार हमला करने की धमकी दी है. वहीं, ईरान की कुछ मिसाइलें इजराइल की हवाई सुरक्षा प्रणाली को भेदकर रिहायशी इमारतों पर गिरी हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

Read More at www.abplive.com