Rohini Acharya On Fathers Day 2025: फादर्स डे के मौके पर सभी अपने पिता को खास अंदाज में विश कर रहे हैं. इस मौके पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी अपने पिता को विश किया है. उन्होंने बेहद ही भावुक अंदाज में अपने पिता को शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता लालू यादव और अपनी मां राबड़ी देवी के साथ एक फोटो भी शेयर किया.
फादर्स डे के मौके पर रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”फ़रिश्ते तो हमने देखे नहीं, आपको देख यकीन से कह सकती हूं, बिल्कुल आप जैसे ही होंगे. आपके होने से हमारी दुनिया रौशन है. आप ही हमारी सबसे बड़ी दौलत हैं. आज का दिन सिर्फ आपका है. हैप्पी फादर्स डे पापा.”
फ़रिश्ते तो हमने देखे नहीं , आपको देख यकीन से कह सकती हूँ ” बिल्कुल आप जैसे ही होंगे “…
आपके होने से हमारी दुनिया रौशन है
आप ही हमारी सबसे बड़ी दौलत हैं …आज का दिन सिर्फ आपका है .. हैप्पी फादर्स डे पापा 🙏 pic.twitter.com/ug8CYqXZi7
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 15, 2025
नातीन-नातियों के साथ दिखे लालू यादव
उन्होंने एक दूसरे पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें लालू यादव नातीन-नातियों के साथ हैं. बच्चे लालू यादव की सेवा करते दिख रहे हैं. रोहिणी आचार्य ने इस पोस्ट में लिखा, ”हम नन्हे – मुन्हों के सबसे अच्छे सच्चे दोस्त हमारे नाना. उनके राजदुलारे हैं हम, सबसे प्यारे, सबसे न्यारे हमारे नाना. खूब कहानियां सुनाते नाना, सबसे अनूठे हमारे नाना. हम सबों का ख्याल रखते हमारे नाना. दिल से बिल्कुल ही हम जैसे हमारे नाना. आप जिएं हजारों साल नाना.”
हम नन्हे – मुन्हों के सबसे अच्छे सच्चे दोस्त हमारे नाना
उनके राजदुलारे हैं हम, सबसे प्यारे , सबसे न्यारे हमारे नाना
खूब कहानियाँ सुनाते नाना, सबसे अनूठे हमारे नाना
हम सबों का ख्याल रखते हमारे नाना
दिल से बिल्कुल ही हम जैसे हमारे नाना
आप जिएं हजारों साल नाना pic.twitter.com/Jgb8497dTH
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 15, 2025
बच्चों को सत्तू बांटते नजर आए लालू यादव
आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक और वीडियो शेयर किया. इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बच्चों को कुछ बांटते हुए नजर आ रहे हैं. रोहिणी आचार्य के मुताबिक लालू यादव इन बच्चों को सत्तू बांट रहे हैं. उन्होंने लिखा, ”न आइसक्रीम, न कैंडी, न चॉकलेट, न टॉफ़ी, न मिठाई. नाना जी का सत्तू ही सबसे ज्यादा पसंद है बाल- मंडली को भाई.”
तेजस्वी यादव ने भी पिता को किया विश
इसके साथ ही फादर्स डे के खास मौके पर आरजेडी प्रमुख के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी अपने पिता लालू यादव को विश किया. गौरतलब है कि हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. ये खास दिन हर किसी को अपने पिता के प्रति अपने प्रेम, सम्मान और आभार को जताने का खास मौका देता है.
Read More at www.abplive.com