मलिहाबाद, लखनऊ। यूपी के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने रविवार को लखनऊ जनपद के मलिहाबाद क्षेत्र में प्रदेश की पहली वायनरी एम्ब्रोसिया नेचर लिविंग एल.एल.पी. का विधिवत शुभारंभ किया। यह परियोजना राज्य में उद्यमिता, फल उत्पादन और स्थानीय रोजगार को एक नई दिशा देने वाली मानी जा रही है।
पढ़ें :- VIDEO : लखनऊ में 25 वर्षीय अधिवक्ता की हार्ट अटैक से मौत, अचानक तहसील परिसर में गश खाकर गिरे
मंत्री नितिन अग्रवाल ने कंपनी के संस्थापक कुंवर माधवेंद्र देव सिंह को बधाई देते हुए कहा कि यह वायनरी न केवल स्थानीय किसानों को उनके फलों का बेहतर मूल्य दिलाएगी, बल्कि प्रदेश में उत्पादित फलों से गुणवत्ता वाली वाइन तैयार कर राज्य को एक नई पहचान भी देगी। उन्होंने इसे ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस अवसर पर मैंगो फेस्टिवल का भी आयोजन हुआ, जिसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। फेस्टिवल में आमों की विभिन्न प्रजातियों के साथ-साथ पारंपरिक गतिविधियों जैसे घुड़सवारी, ऊंट सवारी, बैलगाड़ी की सवारी और मिट्टी के बर्तन बनाना भी शामिल रहा, जिसने ग्रामीण संस्कृति की झलक पेश की।
मंत्री ने कहा कि मलिहाबाद अपने विश्वप्रसिद्ध दशहरी आम के लिए देशभर में जाना जाता है और अब यह क्षेत्र पर्यटन, उद्यम और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र भी बनेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस पहल से आम उत्पादकों की आमदनी बढ़ेगी, युवाओं को रोजगार मिलेगा और प्रदेश के कृषि एवं उद्योग क्षेत्र को नई ऊर्जा प्राप्त होगी।
पढ़ें :- पूर्व एमएलसी कांति सिंह की पुस्तक ‘छूना है आसमान’ का अखिलेश यादव ने किया विमोचन
Read More at hindi.pardaphash.com