Father Day 2025 Virat Kohli daughter Vamika wrote a note for him Anushka Sharma gave a glimpse

Anushka Sharma Father’s Day Post: फादर्स डे के मौके पर कई सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने भी अपने पिता को फादर्स डे विश किया. इसके साथ ही उन्होंने उस नोट की भी झलक फैंस को दिखाई. जो एक्ट्रेस की बेटी वामिका कोहली ने अपने पिता विराट कोहली के लिए लिखा.

फादर्स डे पर बेटी वामिका ने लिखा विराट के लिए नोट

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फादर्स डे के लिए पोस्ट शेयर की. एक्ट्रेस ने दो तस्वीरें शेयर की. जिसमें पहली तस्वीर एक्ट्रेस के पिता की है. इसमें वो एक सेलिब्रेशन में नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो वामिका के नोट की है. जो फादर्स डे पर विराट कोहली के लिए लिखा है. इसमें वामिका ने नीचे की तरफ अपने सिग्नेचर भी किए. जो बेहद क्यूट लग रहे हैं.


फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा ये कैप्शन

एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘उस पहले आदमी को, जिसे मैंने प्यार किया था और वो पहला आदमी जिसे हमारी बेटी करती है. साथ ही दुनिया भर के सभी खूबसूरत पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं..’ अनुष्का की इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही विराट को फादर्स डे भी विश करते दिखे.

इस फिल्म में नजर आई थी अनुष्का शर्मा

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई थी. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ भी नजर आई थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी बेटी वामिका और फिर बेटे अकाय को जन्म दिया. उनकी फिल्म चकदा एक्सप्रेस की भी शूटिंग पूरी हो चुकी है. लेकिन अभी इसकी रिलीड डेट सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें –

Father’s Day 2025: प्रेग्नेंसी में Kiara Advani ने सेलिब्रेट किया फादर्स डे…पिता, पति और ससुर पर लुटाया प्यार

 

 

Read More at www.abplive.com