ind vs india a intra squad practice match sarfaraz khan century against shubman gill and team

India vs India A Intra Squad Match Updates: भारत की ए टीम शुभमन गिल की कप्तानी वाली मुख्य टीम के साथ प्रैक्टिस मैच खेल रही है. दूसरे दिन इंडिया ए के लिए खेलते हुए सरफ़राज़ खान ने शानदार शतक जड़ा, इससे पहले भी उन्होंने इंग्लैंड में शानदार पारी खेली थी. हालांकि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन क्या अब उनकी एंट्री हो सकती है? 

भारत और भारत ए टीम के बीच इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच केन्टी काउंटी ग्राउंड पर खेला जा रहा है. सरफराज खान ने जहां शतक जड़ा तो वहीं जसप्रीत बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला, मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले लेकिन उन्होंने काफी रन लुटाए. 

अभ्यास मैच में सरफराज का शतक, बुमराह को नहीं मिला विकेट

सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में नहीं चुना गया, लेकिन वो इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड पहुंचे. उन्होंने पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रनों की कमाल पारी खेली थी, अब उन्होंने प्रैक्टिस मैच में शुभमन गिल एंड टीम के खिलाफ भी शतक ठोका है. अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन से उन्होंने सिलेक्टर्स को बताया है कि वो इस दौरे के लिए भी तैयार हैं. 

जसप्रीत बुमराह प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन भी कोई विकेट नहीं ले सके. उन्होंने 5 की इकॉनमी से रन दिए. सिराज को 2 विकेट मिले, लेकिन उनका इकॉनमी 7 का रहा. प्रसिद्ध कृष्णा को 2 और नितीश कुमार रेड्डी को 1 विकेट मिला. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए टीम का स्कोर 266/6 था. साईं सुदर्शन ने 38 रन और ईशान किशन ने 45 रनों की पारी खेली. ऋतुराज गायकवाड़ शून्य पर आउट हुए.

क्या अब मिल सकती है सरफराज को मुख्य टीम में एंट्री

हां, टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस बारे में बड़ी बात कही थी. उन्होंने बताया था कि जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो उन्हें बीच दौरे में भी बुलाया जा सकता है. यही वजह हैं कि सरफराज हर मौके का फायदा उठाना चाह रहे हैं, ताकि अगर किसी कारण कोई प्लेयर बाहर होता है तो उन्हें मुख्य टीम में जगह मिल सके.

इंडिया बनाम इंडिया ए प्रैक्टिस मैच का लाइव प्रसारण या लाइव स्ट्रीमिंग नहीं हो रही है. भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट 20 जून से खेला जाएगा. उस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और लाइव स्ट्रीमिंग जियोहोस्टर ऐप पर होगी.

Read More at www.abplive.com