CM devendra fadnavis on Kedarnath Helicopter Crash three people from same family died ann

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा हादसा हुआ है. गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने वाला आर्यन एविएशन का हेलिकॉप्टर गौरीकुंड-सोनप्रयाग के जंगलों में क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में पायलट समेत सभी सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जान गंवाने वालों में महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के जायसवाल परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं.

हादसे के बाद रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसे का कारण खराब मौसम रहा. हेलिकॉप्टर फाटा से केदारनाथ के रास्ते में था, इसी दौरान दुर्घटना घटी.

हादसे में इन लोगों ने गंवाई जान
हादसे में जान गंवाने वालों के नाम हैं- राजकुमार जायसवाल, श्रद्धा जायसवाल और उनकी दो वर्षीय बेटी काशी. ये लोग महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के वाणी के रहने वाले हैं. इसके अलावा पायलट राजवीर, विक्रम रावत (बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ), विनोद और तृष्टि सिंह भी इस हादसे का शिकार हुए. मृतक राजकुमार का बेटा विवान इस यात्रा में नहीं गया था और अपने दादा के पास पंढरकावड़ा में ही रुका था, जिससे वह बाल-बाल बच गया.

उत्तराखंड एडीजी में बताया कैसे हुआ हादसा
उत्तराखंड एडीजी कानून-व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने जानकारी दी कि हेलिकॉप्टर में छह यात्री सवार थे. बताया गया कि सुबह 5:17 बजे आर्यन एविएशन के हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी. रास्ते में मौसम बिगड़ने की वजह से पायलट ने हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण नहीं रख पाया और यह जंगलों में क्रैश हो गया. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि हेलिकॉप्टर में क्षमता से अधिक लोग सवार थे.

देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर की टिप्पणी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- “गौरीकुंड के पास हुए इस दुखद हेलिकॉप्टर हादसे में यात्रियों की मौत से बेहद दुखी हूं. मृतकों में महाराष्ट्र के श्रद्धालु भी शामिल हैं. हम शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और उनकी पीड़ा में भागीदार हैं.” हादसे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने भी हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा जांच की समीक्षा करने की बात कही है.

Read More at www.abplive.com