अक्षय की हाउसफुल 5 बनी ब्लॉकबस्टर, तो कमल हासन की ठग लाइफ बॉक्स ऑफिस पर बनी फिसड्डी

Housefull 5 vs Thug Life: अक्षय कुमार की कॉमिक थ्रिलर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ इन दिनों सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के बाद ही मूवी अपना जलवा बॉक्स ऑफिस पर चला रही है. देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भी फिल्म का जादू देखने को मिल रहा. इस फिल्म के साथ ही कमल हासन की एक्शन ड्रामा ‘ठग लाइफ’ भी बड़े पर्दे पर उतरी, लेकिन दर्शकों ने ‘हाउसफुल 5’ को ज्यादा पसंद किया है. ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय के अलावा अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, रितेश देशमुख सहित 19 स्टार्स ने काम किया हैं. आइए अब नजर डालते हैं दोनों फिल्मों के कलेक्शन आंकड़ों पर.

हाउसफुल 5 का जलवा बरकरार

हाउसफुल 5 ने एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त बॉक्स ऑफिस पर बिता लिया है. दूसरे रविवार को मूवी ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 10वें दिन फिल्म ने 0.04 करोड़ रुपये कमाए है और शाम तक ये कलेक्शन और बढ़ जाएगा. फिल्म का टोटल कलेक्शन 143.06 करोड़ रुपये हो चुका है. जल्द ही फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा टच कर लेगा.

  • Housefull 5 Day 1- 24 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Day 2- 31 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Day 3- 32 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Day 4- 13 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Day 5- 2.08 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Day 6- 8.5 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Day 7- 1.04 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Day 8- 6.07 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Day 9- 0.45 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Day 10-0.04 करोड़ रुपये

कुल कमाई- 143.06 करोड़

ठग लाइफ को हाउसफुल 5 ने चटाई धूल

कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ की नैया बॉक्स ऑफिस पर डूब गई. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी तक इसने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी टच नहीं किया. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 11वें दिन 0.01 करोड़ रुपये की कमाई किया है और ये कमाई शाम तक बढ़ सकती है. फिल्म की कुल कमाई 45.69 करोड़ तक अभी तक पहुंच पाई है.

यह भी पढ़ें– 1.2 बिलियन डॉलर के मालिक संजय कपूर ने तलाक के बाद करिश्मा को कितनी एलिमनी दी थी? बच्चों के नाम किया था ये खास चीज, जानकर चौंक जाएंगे

Read More at www.prabhatkhabar.com