iran israel war news Israel attacks Iran oil sites over 200 Iranians killed Tehran is burning benjamin netanyahu hassan rouhani Israel vs Iran war escalation

Iran Israel Conflict: शनिवार (14 जून, 2025) को इजरायल ने ईरान के ऑयल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा हमला किया. यह हमला उस सैन्य अभियान का हिस्सा है जो इजरायल ने दो दिन पहले शुरू किया था. 

मानवाधिकार संगठन HRANA के मुताबिक, शुक्रवार (13 जून, 2025) से अब तक इजरायल के हमलों में 215 ईरानी नागरिकों की मौत हो चुकी है और करीब 700 लोग घायल हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए लोगों में ज्यादातर आम नागरिक हैं, जबकि 50 से अधिक सेना के जवान भी शामिल हैं. हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं और इसमें और इजाफा हो सकता है.

ईरान की जवाबी कार्रवाई में इजरायल के तीन नागरिकों की मौत

दूसरी तरफ ईरान ने जवाबी हमला करते हुए उत्तर इजरायल के हाइफा शहर पर मिसाइलें दागीं, जिसमें तीन इजरायली नागरिकों की मौत हो गई. यह हमला उस समय हुआ जब इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने पहले ही ईरान को चेतावनी दी थी कि अगर मिसाइल हमले जारी रहे तो उसका जवाब और ज्यादा सख्त होगा.

इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कही ये बड़ी बात

काट्ज ने कहा, “ईरान का नेता अपने ही नागरिकों को खतरे में डाल रहा है. अगर खामेनेई ने इजरायली इलाकों पर मिसाइलें दागना जारी रखा तो तेहरान इसकी भारी कीमत चुकाएगा.” इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा, “Tehran is burning.” (तेहरान जल रहा है.)

शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को ईरान के मिसाइल हमलों में कम से कम तीन इजरायली नागरिक मारे गए थे. फिलहाल हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं और दोनों देशों के बीच बड़ा युद्ध छिड़ने का खतरा लगातार बढ़ रहा है.

इजरायली सेना ने किया बड़ा दावा

Read More at www.abplive.com