‘हमसे गलती हो गई…’ इजराइल ने क्यों मांगी भारत से माफी, कश्मीर से जुड़ा है मुद्दा

Why Israel Apologize to India: इजराइल इन दिनों ईरान के साथ अपने मिसाइल युद्ध को लेकर सुर्खियों में है। दोनों देशों की तरफ से लगातार एक-दूसरे के ऊपर मिसाइल से हमला किया जा रहा है। इस बीच इजराइल ने बड़ी गलती कर दी, जिसकी वजह से उन्हें भारत से माफी मांगनी पड़ी और अपने सोशल मीडिया पोस्ट को बदलना पड़ा। दरअसल, इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने शुक्रवार को एक वर्ल्ड मैप पोस्ट किया था, जिसमें जम्मू और कश्मीर को गलत तरीके से पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया था। इससे पूरे भारत में आक्रोश फैल गया। हालांकि, इजराइल डिफेंस फोर्स ने शनिवार को माफी मांगकर अपनी गलती को सुधारते हुए एक नया ग्राफिक वर्ल्ड मैप जारी किया, जिसमें उन्होंने कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखाया।

इजराइल ने पोस्ट किया गलत वर्ल्ड मैप

IDF द्वारा शुक्रवार देर शाम को पोस्ट किए गए वर्ल्ड मैप में भारत की सीमाओं को गलत तरीके से दिखाया गया। पूर्वोत्तर भारत को नेपाल का हिस्सा दिखाया गया था। इसके अलावा लद्दाख के अक्साई चिन हिस्से को भी भारतीय क्षेत्र से बाहर दिखाया गया है। वहीं, इस मैप में अरुणाचल प्रदेश को भी गलत तरीके से दर्शाया गया था। अपनी पोस्ट से इजराइल ईरान की कथित मिसाइल रेंज को दर्शाना चाह रहा था। इस पोस्ट से इजराइल दुनिया को ये बता रहा था कि तेहरान एक वैश्विक खतरा पैदा कर रहा है। इस पोस्ट में दिए गए मैप में ईरान से निकलने वाले संकेंद्रित लाल घेरे को दिखाया गया, जिसके घेरे में लीबिया, इथियोपिया, रोमानिया, कजाकिस्तान, तुर्की, भारत, चीन, सऊदी अरब, बुल्गारिया, रूस समेत पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका, यूरोप और एशिया आते दिख रहे हैं। इसी वर्ल्ड मैप में भारत की सीमाओं को गलत तरीके से दिखाया गया था।

—विज्ञापन—

भारतीयों ने जताई पोस्ट पर आपत्ति

X पर IDF की इस पोस्ट को देखने के बाद भारतीय नेटिजन्स ने तुरंत इस पर आपत्ति जताई। उन्होंने पोस्ट के कमेंट में बताया कि मैप में भारत की सीमाओं को गलत तरीके से दिखाया गया है। वहीं, कुछ लोगों ने तो इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को टैग करते हुए मांग की कि इस पोस्ट को हटा दिया जाए। साथ ही सही मानचित्र के साथ फिर से पोस्ट किया जाए। एक एक्स यूजर @bvnbhargava ने पोस्ट किया कि ‘ये मैप सच्चाई से कहीं दूर है। इस नोट को पोस्ट बदला जा सकता है। आपको भारत की भावनाओं को समझने की जरूरत है। देर आए दुरुस्त आए, कृपया इसे जल्द से जल्द बदलें।’ इस पोस्ट पर IDF की तरफ से पहला रिस्पॉन्स करीब 90 मिनट बाद आया। IDF ने गलत मैप लगाने के लिए भारत से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

यह भी पढ़ें: Noida Fire News: ‘सुनाई दी तेज धमाकों की आवाज…’ नोएडा की इस केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

इजराइल ने भारत से मांगी माफी

IDF के इंटरनेशनल प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नादव शोशनी ने अपनी इस गलती को मानते हुए कहा कि उनका ध्यान परमाणु खतरे को बेअसर करने पर था, इसलिए उन्होंने ‘गलती से पोस्ट में गलत वर्ल्ड मैप का इस्तेमाल कर दिया।’ इसके साथ ही उन्होंने इस गलती पर फोकस कराने के लिए X पर भारतीय नेटिजन्स का आभार व्यक्त किया है। इसके बाद एक यूजर ने पोस्ट किया कि इजराइल भारत का दोस्त है और सिर्फ एक दोस्त ही गलती के लिए माफी मांगेगा।

Read More at hindi.news24online.com