iran israel war news Asaduddin Owaisi evacuation appeal to S Jaishankar Indians stranded in Iran iraq Telangana aimim | इजरायल और ईरान के बीच जंग पर असदुद्दीन ओवैसी की सरकार से बड़ी मांग, बोले

Iran Israel Conflict: मिडिल ईस्ट में चल रहे ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक अहम मुद्दे की ओर ध्यान दिलाया है. उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि ईरान में 1,595 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जिनमें से 140 मेडिकल छात्र तेहरान यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं. इसके अलावा, इराक में 183 भारतीय श्रद्धालु भी संकट में फंसे हैं. 

ओवैसी ने बताया कि उन्होंने विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (PAI) आनंद प्रकाश से संपर्क किया है और वहां फंसे सभी भारतीय नागरिकों की पूरी जानकारी भी साझा कर दी है. उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से तत्काल ईरान से भारतीय लोगों को निकालने के अभियान को शुरू करने की अपील की है. तेलंगाना से संबंधित छात्रों और श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी के लिए ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय से भी अपील की है.

AIMIM चीफ ओवैसी ने अपने ट्वीट में कही ये बात

AIMIM चीफ ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा, “ईरान में 1,595 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जिनमें 140 मेडिकल छात्र तेहरान यूनिवर्सिटी में हैं. इसके अलावा, 183 भारतीय श्रद्धालु इराक में फंसे हैं. मैंने PAI के संयुक्त सचिव आनंद प्रकाश से संपर्क किया है और सभी की जानकारी शेयर की है. अब जल्द से जल्द निकासी जरूरी है. मैं विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और तेलंगाना सीएमओ से अपील करता हूं कि इनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए.”

ईरान और इजरायल के बीच सैन्य कार्रवाई जारी

इस समय ईरान और इजरायल के बीच चल रही सैन्य कार्रवाई से न केवल इन देशों बल्कि आसपास के इलाकों में भी स्थिति अस्थिर है. एयरस्पेस बंद हैं, बमबारी और ड्रोन हमलों की खबरें लगातार आ रही हैं. ऐसे में भारतीय नागरिकों की जान को खतरा होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता. ईरान और इजरायल में भारतीय दूतावास ने वहां मौजूद भारतीयों को सतर्क और सुरक्षित रहने के अपील की है.

ये भी पढ़ें-

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 270 की मौत, 19 शवों की DNA से हुई पहचान, जानें अब तक के बड़े अपडेट

Read More at www.abplive.com