मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम दूसरी बाहर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में फाइनल का सफर तय नहीं कर सकी. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे क्वालीफायर-2 मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया. इसी साथ MI फाइनल में पहुंचने का सपना भी अधूरा रह गया. वहीं, इस बीत एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि मुंबई से खेलने के लिए एक खिलाड़ी ने देश छोड़ दिया है. चलिए आपको बताते हैं कौन हो वो खिलाड़ी
Mumbai Indians से खेलेगा ये रिटायर भारतीय खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के समाप्न के बाद यूएस में मेजर क्रिकेट लीग 2025 का आयोजन हो रहा है. जहां आईपीएल द्वारा खरीदी गई फ्रेचाइजिया हिस्सा ले रही है. वहीं MLC में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) द्वारा एमआई न्यूयॉर्क (Mi New York) खरीदी गई हैं,
वहीं इस टीम से फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) खेलते हुए नजर आएंगे. मिजोरम घरेलू क्रिकेट टीम के बाद अब अग्नि MLC में एमआई न्यूयॉर्क का प्रतिनिधित्व करेंगे. बता दें कि अग्नि चोपड़ा संन्यास लेने के बाद MLC ड्राफ्ट में प्रवेश किया था.
अग्नि चोपड़ा कौन है ?
दरअसल अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. बता दें कि फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा है,अग्नि देव चोपड़ा (जन्म 4 नवंबर 1998) एक अमेरिकी-भारतीय क्रिकेटर हैं, जो मिजोरम क्रिकेट टीम के लिए खेले हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं. बता दें कि भारतीय क्रिकेट से दूर जाने से पहले, अग्नि का घरेलू रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है.
फर्स्ट क्लास में 94 की औसत से बनाए है रन
अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) ने मिजोरम की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11 मैच खेले हैं. जिसमें 94 की जबरदस्क औसत से 1804 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से नाबाद सर्वश्रेष्ठ 238 रनों की पारी देखने को मिली. जबकि 12 मैच लिस्ट ए के खेले हैं. जबकि 20 टी20 मैचों में 31 की औसत से 44 रन बनाए हैं. बता दें कि अग्नि चोपड़ा ने अंडर-19 स्तर पर मुंबई क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है.
यह भी पढ़े : इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए हुआ 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, MI-RCB के 2-2 खिलाड़ियों को मिला मौका
Read More at hindi.cricketaddictor.com