इजराइल से युद्ध के बीच ईरान ने अमेरिका, फ्रांस और UK को दी धमकी, कहा- मदद की तो जहाज पर करेंगे हमला

ईरान और इजराइल के बीच युद्ध जारी है। दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइली हमलों में परमाणु वैज्ञानिक, सैन्य कमांडर समेत आम नागरिकों के मारे जाने की खबर है, वहीं ईरान भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है। अब ईरान ने फ्रांस, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम को धमकी दी है कि अगर उन्होंने हमले को रोकने में मदद की, तो उनके जहाजों और सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया जाएगा।

‘इजराइल को पछताना पड़ेगा’

शनिवार को इजराइली विमानों ने तेहरान पर बमबारी की, जबकि ईरान ने मिसाइलों और ड्रोन से जवाबी हमला करने की कोशिश की। ईरान का कहना है कि वह इजराइल पर ऐसे हमले करेगा कि उसे पछताना पड़ेगा। शनिवार को ईरान ने इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

—विज्ञापन—

अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को धमकी

इस बीच ईरान ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को धमकी दी है कि यदि वे इजराइली हमलों के जवाब में ईरानी मिसाइल और ड्रोन हमलों को रोकने में मदद करेंगे तो उनके सैन्य ठिकानों और जहाजों को भी निशाना बनाया जाएगा। ईरान की इस धमकी के बाद यह जंग और अधिक बढ़ने की आशंका है।

दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका इज़राइल की रक्षा में मदद करेगा। अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया है कि अमेरिकी सेना ने पहले ही इज़राइल के करीब पहुंच रहे ईरानी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने में मदद की है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी कहा कि उनका देश ईरान के हमले के खिलाफ इज़राइल की रक्षा करेगा।

बता दें कि ईरान द्वारा किए गए मिसाइल और ड्रोन हमले इज़राइली सुरक्षा बलों द्वारा लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही नष्ट कर दिए गए। इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को चेतावनी दी कि अगर वह इजराइली नागरिकों पर मिसाइलें दागता रहा तो “तेहरान जल जाएगा।”

यह भी पढ़ें : इजराइल-ईरान युद्ध में भारत किसके साथ? विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

ईरान के सरकारी टीवी ने बताया कि तेहरान में एक आवासीय परिसर पर हुए हमले में 20 बच्चों सहित लगभग 60 लोग मारे गए हैं।

Read More at hindi.news24online.com