NEET UG Result 2025 Arsh Gandhi Karnal secured the 11th All India Rank

NEET UG Result 2025: एनटीए ने शनिवार (14 जून) को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी NEET UG 2025 के परिणाम घोषित कर दिए. हरियाणा के करनाल के रहने वाले छात्र अर्श गांधी को भी इस परीक्षा में शानदार सफलता मिली है. अर्श गांधी ने ऑल इंडिया स्तर पर 11वीं रैंक हासिल की है.

NEET UG 2025 रिजल्ट घोषित होने के बाद इसमें सफल रहे अर्श गांधी ने कहा, ”इस बार पेपर काफी टफ आया था. पहले जो पेपर आता था, उससे यह काफी टफ था लेकिन किसी छात्र को बस अंत तक लगे रहना होता है, तभी ऐसे नतीजे संभव हैं. मैं अपने माता-पिता का इकलौता संतान हूं. मेरे माता-पिता दोनों डॉक्टर्स हैं. मेरे लक्ष्य ये है कि जो नीट पीजी होता है उसमें एक अच्छा ब्रांच सेलेक्ट करके किसी अच्छे कॉलेज से पढ़ाई करनी है.”

73 छात्रों ने 650 से अधिक अंक प्राप्त किए

कुल 73 उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2025 परीक्षाओं में 720 में से 650 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. जिनमें से सबसे अधिक अंक 686 थे. इस वर्ष की नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड अभ्यार्थियों की कुल संख्या 22,76,069 थी, जिनमें से 22,09,318 परीक्षा में शामिल हुए और 12,36,531 उत्तीर्ण हुए.

अलग-अलग अंक श्रेणियों में छात्रों की संख्या

NEET UG 2025 के नतीजों में 1,259 छात्रों ने 601 से 650 के बीच अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, 10,658 छात्रों ने 551-600 की कैटैगरी में अंक प्राप्त किए, जबकि 39,521 छात्रों को 501 से 550 के बीच अंक मिले. 69,503 छात्र ऐसे रहे जिन्हें 451-500 के बीच अंक मिले. इसके साथ ही 88,239 छात्रों ने 401 से 450 के बीच अंक प्राप्त किए. 1,05,578 छात्र 351-400 की श्रेणी में थे. वहीं, 1,26,935 छात्रों ने 301 से 350 के बीच अंक प्राप्त किए

राजस्थान के महेश कुमार ने इस साल की NEET UG 2025 एग्जाम में 99.99 प्रतिशत के साथ अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 हासिल की, उसके बाद मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया और महाराष्ट्र के कृषांग जोशी हैं.

 

Read More at www.abplive.com