Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के सबसे पॉपुलर एक्टर सिंगर निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव के लाखों फैन फॉलोइंग है. कई सालों से उन्होंने इस इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. उनके अभिनय और उनके काम को सभी दर्शक बहुत पसंद करते है, इसीलिए वो आज इस इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक है. इसी बीच हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने खुलासा किया कि उनकी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ है, जिसे उनके भाई प्रवेश लाल यादव ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म को लेकर उन्होंने कई किस्से शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक एक्ट्रेस को अपनी लकी चार्म कहा है.
काम नहीं था, तब शुरू हुआ एक नया सफर
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की बड़ी बहन आंचल दुबे यूट्यूब पर एडशो नामक चैनल चलती है, जिसमें वह पॉडकास्ट करती है. बीते साल आंचल के शो में निरहुआ ने इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ फिल्म से जुड़े कुछ बातें की. आंचल ने पूछा की इस फिल्म को लेकर आइडिया कैसे आया? निरहुआ ने कहा, ‘जब मेरी फिल्में फ्लॉप हुई और मेरे पास कोई काम नहीं था, तो मेरा भाई इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर मेरे पास आया. स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मैंने हां कर दी. मेरे पास काम नहीं था तो मैं गाने की रिकॉर्डिंग, एडिटिंग और डायलॉग्स में बदलाव किया करता था.’
आम्रपाली दुबे बनी लकी चार्म
उन्होंने आगे कहा, ‘यह फिल्म बन गई और मैंने देखी, तो मैं समझ गया कि यह हिट होने वाली है और दर्शकों को बहुत मजा आने वाला है.’ इसके बाद आंचल ने आम्रपाली दुबे के बारे में पूछा कि उन्होंने आम्रपाली को फिल्म में क्यों रखा? तो निरहुआ ने बताया कि हमने इस फिल्म के लिए बहुत ऑडिशन लिया था, लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा था. उसके बाद मैंने आम्रपाली को देखा, तब मैंने सोच लिया कि वही इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस बनेंगी. इसके बाद जब मैंने उनसे पूछा, उन्होंने हां कर दी और उन्हें भी फिल्म बहुत पसंद आई.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: 11 साल की उम्र में 45 फिल्मों में कर चुके है काम, जानिए भोजपुरी के सबसे मशहूर जूनियर चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: लंबे इंतजार के बाद पवन सिंह का नया गाना ‘भगवान करस’ हुआ रिलीज, प्रेमिका के धोखे ने एक्टर का बनाया ऐसा हाल
Read More at www.prabhatkhabar.com