Weekly Gainers: इस सप्ताह के 5 सबसे धांसू शेयर, हर दिन दिखी तेजी, दिया 67% तक रिटर्न – weekly gainers top 5 stocks that soared up to 67 percent this week do you own any

Weekly Gainers Stocks: शेयर बाजार के लिए यह कारोबारी हफ्ता (9 से 13 मई) काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। बीएसई सेंसेक्स 1,070.39 अंक या 1.3 फीसदी गिरकर 81,118.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 284.45 अंक या 1.13 फीसदी लुढ़ककर 24,718.60 के स्तर पर आ गया। हालांकि इस गिरावट वाले माहौल में भी कई ऐसे शेयर रहे, जिन्हें सप्ताह के पांचों दिन लगातार तेजी देखने को मिली। इस सप्ताह के ऐसे ही टॉप-5 गेनर्स की लिस्ट नीचे दी गई है।

1. जोडिएक-जेआरडी-एमके (Zodiac-JRD-MKJ)

यह इस हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 67.28 का बंपर रिटर्न दिया है। शुक्रवार 13 जून को इसके शेयर बीएसई पर 10 फीसदी की छलांग लगाकर 72.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह जेम्स, ज्वैलरी एंड वॉच सेगमेंट की एक छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 80.07 करोड़ रुपये है।

2. एजकॉन ग्लोबल सर्विसेज (Ajcon Global Services)

इस शेयर ने इस कारोबारी हफ्ते 59.12 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 13 जून को इसके शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की उछाल के साथ 137.88 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह अदर फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की एक छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 84.33 करोड़ रुपये है।

3. शाह मेटाकॉर्प (Shah Metacorp)

इस शेयर ने इस कारोबारी हफ्ते 47.39 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 13 जून को इसके शेयर बीएसई पर 20 फीसदी की बढ़त के साथ 4.51 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स की एक छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 267.84 करोड़ रुपये है।

4. यू एस जावेरी (U H Zaveri)

इस शेयर ने इस कारोबारी हफ्ते 40.31 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 13 जून को इसके शेयर बीएसई पर 4.02 फीसदी की तेजी के साथ 12.67 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह जेम्स, ज्वैलरी एंड वॉच सेगमेंट की एक छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 12.92 करोड़ रुपये है।

5. ओमेगा एजी-सीड्स पंजाब (Omega Ag-Seeds Punjab)

इस शेयर ने इस कारोबारी हफ्ते 36.70 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 13 जून को इसके शेयर बीएसई पर 9.96 फीसदी की छलांग लगाकर 12.03 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह अदर एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स की एक छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 9.51 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- Option Trading: ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू कर रहे हैं? जानें ये 3 जरूरी टिप्स, जो बचा सकती हैं बड़ा नुकसान

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com