V-Mart Bonus Share: बीएसई स्मॉलकैप कैटेगरी की रिटेल कंपनी वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। कंपनी ने पहली बार बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है। इसके तहत शेयरधारकों को 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए जाएंगे। यानी शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर के बदले 3 अतिरिक्त मुफ्त शेयर मिलेंगे।
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मार्च 2025 तिमाही के नतीजों के साथ इस बोनस इश्यू को मंजूरी दी थी। यह वी-मार्ट रिटेल का पहला बोनस इश्यू है। इससे पहले कंपनी ने 2022 में डिविडेंड का ऐलान किया था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, “शेयरधारकों के पास मौजूद 10 रुपये के फेस वैल्यू हर शेयर के बदले 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले ही 3 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।”
बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक अलग सूचना में बताया कि इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार, 23 जून 2025 तय की गई है। इसका मतलब है कि जो भी निवेशक बोनस शेयर का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें 22 जून 2025 या उससे पहले कंपनी के शेयर खरीदने होंगे।
वी-मार्ट रिटेल शेयर प्राइस
शुक्रवार, 13 जून 2025 को वी-मार्ट रिटेल के शेयर बीएसई पर ₹3651.50 के स्तर पर बंद हुए, जो पिछले दिन के बंद स्तर ₹3672 के मुकाबले 0.56% कम है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 5.53 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल अब तक इसके शेयरों में 5.59 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि पिछले एक साल में इसने लगभग 32 फीसदी का रिटर्न दिया है।
वी-मार्ट रिटेल बोनस इश्यू: मुख्य बातें
बोनस इश्यू का रेशियो: 3:1
रिकॉर्ड डेट: 23 जून 2025
शेयर खरीदने की आखिरी तारीख: 22 जून 2025
यह भी पढ़ें- 10 टुकड़ों में बंट जाएगा यह स्मॉलकैप शेयर, कंपनी पहली बार करेगी स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट भी तय
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com