WTC फाइनल में जीत के बाद फूट-फूट कर रो पड़े बजरंग बली भक्त केशव महाराज, ॐ लिखे बल्ले के साथ की थी बल्लेबाजी, VIDEO वायरल

Keshav Maharaj : साउथ अफ्रीका टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप 2025 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. साउथ अफ्रीका 27 सालों के लंबे अर्से के बाद ICC ट्रॉफी उठाने में सफल रही है. इससे पहले 1998 में ICC नॉकआउट ट्रॉफी जीती थी. ये ऐतिहासिक जीत इस लिए अफ्रीकन खिलाड़ियों के लिए खास बन जाती है.

WTC की ट्रॉफी जीतने के बाद खिलाड़ियों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन, इस दौरान हमुमान के भक्त कहे जाने वाले केशव महाराज (Keshav Maharaj) कैमरे के सामने भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए. जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

जीत के बाद फफक-फफक कर रो पड़े Keshav Maharaj

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने के साथ ही ICC खिताब के 27 साल के सूखे को खत्म किया. साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 282 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा. जिसे साउथ अफ्रीका ने खेल के चौथे दिन ही 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका WTC का फाइनल जीतने वाली तीसरी टीम बन चुकी है.

इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका खेमे में मानों खुशी लहर तोड़ गई हो. हर खिलाड़ी ने अपने अपने अंदाज में ऐतिहासिक जीत को सेलिब्रेट किया. लेकिन, स्पिनर गेंदबाज केशव महाराज (Keshav Maharaj) फफक-फफक कर रो पड़े. हालांकि, उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. लेकिन, वो चाहकर भी अपने आंसू कैमरे की निगाहे से नहीं बचा सके, उनका भावुक कर देने वाला ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

मैच के बाद बोले- ”हर किसी के बहुत आभारी हैं”

केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने लार्ड्स के मैदान पर आए देश-विदेश के हर फैंस का दिल से शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि आप हमारा समर्थन करना ऐसा ही जारी रखे, हम आपको खुशिया देते रहेंगे.

”ये खुशी के आंसू है और बहुत खास है. यहां और यहां मौजूद हर किसी के लिए कप उठाना और खिताब जीतना सौभाग्य और सम्मान की बात है. यह हमारे लिए पिछले पांच दिनों और पूरे सीजन के लिए बहुत खास है. यह बहुत खास है, हम बहुत आभारी हैं .एक टीम के रूप में, एक राष्ट्र के रूप में और एक गौरवान्वित देश के रूप में. हम यहां मौजूद और विदेश से आए हर किसी के बहुत आभारी हैं.”

केशव महाराज ने आगे कहा कि कि,

”भावनाओं ने मुझे सही दिशा में प्रेरित किया. यहां मौजूद हर किसी का, घर पर और हमारा समर्थन करने वाले हर किसी का शुक्रिया. आज हम यहां उस ट्रॉफी को उठाने के लिए हैं जो हमें सालों से नहीं मिली थी. हमारा समर्थन करना जारी रखें, यह आने वाली महान चीजों के लिए कदम है.”

Keshav Maharaj का फाइनल में ऐसा रहा प्रदर्शन

केशव महाराज के प्रदर्शन की बात करे तो पहली पारी में 6 ओवर्स बॉलिंग की और 19 रन खर्च किए. इस दौरान 1 विकेट लेने में सफल रहे, जबकि दूसरी पारी में 6 ओवर्स में कोई विकेट नहीं मिल सका. वहीं बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 7 रन बनाए और दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए.

हिंदू धर्म में रखते हैं गहरी आस्था

केशव महाराज को बजरंगबली का भक्त बताया जाता है. वह एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं जिनके पूर्वज भारत से हैं, और वे हिंदू धर्म में गहरी आस्था रखते हैं. उनके बल्ले पर “ओम” लिखा होता है और वे अक्सर मंदिर जाते हैं और पूजा-पाठ करते हैं. जिसकी वजह से अकसर वो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में भी आ जाते हैं.

सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

Read More at hindi.cricketaddictor.com