हिली पाकिस्तान की धरती, लगे भूकंप के तेज झटके। ताजा खबर

पाकिस्तान में शनिवार देर शाम तेज भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। बताया जा रहा है कि शाम करीब 6.53 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था।

घरों से बाहर निकले लोग

बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम पाकिस्तान के कराची शहर में भूकंप आया है। तेज झटकों से डरे लोग घरों से बाहर निकल गए। करीब एक घंटे तक लोग सड़कों पर जमे रहे हैं। भूकंप के झटके शहर के कम से कम पांच इलाकों में दर्ज किए गए। कराची में करीब 15 दिने पहले भी कई बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उस समय में कराची की सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली थी।

—विज्ञापन—

कराची में सब सुरक्षित

पाकिस्तान के कराची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख आमिर हैदर के मुताबिक, शनिवार शाम शाम करीब 6.53 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप से किसी भी तरह की हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। लोग सुरक्षित हैं। कुछ समय के लिए सड़कों पर अफरातफरी का माहौल रहा था, लेकिन अब सब ठीक है। उन्होंने कहा कि भूकंप जमीन के भीतर 38 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

इस वजह से लग रहे भूकंप के झटके

मौसम वैज्ञानिक आमिर हैदर ने कहा कि कराची में लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं। 15 दिन पहले भी ये झटके महसूस किए गए थे। आमिर के मुताबिक, इसका एक प्रमुख कारण लांधी इलाके की एक ऐतिहासिक भूकंपीय ‘फॉल्ट लाइन’ से निकलने वाली भूकंपीय ऊर्जा है। उन्होंने कहा कि यदि यह ऊर्जा एक साथ निकलती है, तो बड़े भूकंप की आशंका होती है, लेकिन शनिवार को ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस पर नजर रखी जा रही है।

Read More at hindi.news24online.com