Mahima Chaudhary Daughter Viral Pics: महिमा चौधरी ने साल 1997 में फिल्म ‘परदेस’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा और पहली ही फिल्म से वो स्टार भी बन गई. उनकी एक्टिंग के साथ खूबसूरती के भी उस दौर में खूब चर्चे होते थे. लेकिन अब एक्ट्रेस अपनी बेटी को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल एक्ट्रेस की बेटी क्यूटनेस और खूबसूरती में मां को कड़ी टक्कर देती हैं. इस वक्त उनके वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं महिमा की बेटी
दरअसल महिमा चौधरी ने हाल ही में अपनी बेटी का 18वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी लाडली बेटी अर्याना चौधरी पर प्यार लुटाती दिखी. वहीं फैंस अरियाना को बर्थडे विश करते हुए उनकी सादगी और खूबसूरती की तारीफ करते हुए नजर आए.
बार्बी डॉल सी सुंदर है अरियाना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में महिमा की बेटी बेहद क्यूट लुक में दिखी. अरियाना ने व्हाइट टीशर्ट कैरी की है. खुले कर्ली बाल, मिलियन डॉलर स्माइल और बड़ी-बड़ी आंखों से अर्याना ने हर किसी को दीवाना बना दिया है. उनकी ये अदाएं देख फैंस अब शनाया कपूर और राशा थडानी को भी भूल गए हैं.
यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट
महिमा ने ये वीडियो दो दिन पहले शेयर किया था. जो अभी खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर यूजर्स तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘ये बिल्कुल आप जैसी हैं’, दूसरे ने लिखा, ‘ये तो गुड़िया सी सुंदर है.’ तीसरे ने लिखा, ‘दोनों मां बेटी बहुत खूबसूरत है..’ वहीं एक यूजर ने तो उनकी तुलना सेलिना गोमेज से भी कर दी है. बता दें कि आर्याना चौधरी हाल ही में 18 साल की हुई है.
ये भी पढ़ें –
हर्षवर्धन राणे संग सोनम बाजवा ने पूरी की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की शूटिंग, बोलीं – ‘ये सबसे मुश्किल था..’
Read More at www.abplive.com