Delhi Aam Aadmi Party AAP Anurag Dhanda Targets Congress and BJP Delhi Assembly Election

AAP On BJP And Congress: दिल्ली में कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव का मसला एक बार फिर गरमा गया है. चुनाव में मिली हार को लेकर आम आदमी पार्टी ने गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा दावा किया है. AAP ने कहा है कि इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच मिलीभगत थी. ‘आप’ नेता अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बीजेपी के इशारे पर काम किया. उन्होंने चंदे के रूप में कांग्रेस को 44 करोड़ रुपये कैश मिलने को लेकर भी सवाल खड़े किए. 

AAP नेता अनुराग ढांडा ने शनिवार (14 जून) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस पार्टी पर और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ”दिल्ली विधानसभा चुनाव में थी बीजेपी और कांग्रेस की मिलीभगत. चुनाव आयोग में दाखिल किए गए आंकड़ों से साबित हो गया है कि कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलीभगत से दिल्ली में चुनाव लड़ रही थी.”

बीजेपी के इशारे पर कांग्रेस लड़ रही थी चुनाव- AAP

आम आदमी पार्टी के नेता ने ये भी कहा, ”दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बार-बार ये चर्चा हो रही थी कि क्या कांग्रेस बीजेपी के इशारे पर मिलीभगत करके दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ रही है. हमने कई बार ये आरोप लगाए कि टारगेट करके आम आदमी पार्टी के नेताओं की सीटों पर कांग्रेस को बीजेपी फाइनेंस कर रही है. बीजेपी की तरफ से उनको पैसा मुहैया कराया गया ताकि वो वोट डिसरप्ट करके बीजेपी को फायदा पहुंचा सकें. 

‘मुख्य मुकाबला बीजेपी और AAP के बीच था’

उन्होंने बताया, ”चुनाव आयोग में सभी पार्टियों ने दस्तावेज जमा किए कि इलेक्शन के दौरान उन्होंने क्या खर्च किया, उनको कितना चंदा मिला. तो उसमें बहुत ही हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए, जो उस दावे को और पुख्ता कर देते हैं कि क्या कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव बीजेपी के इशारे पर चुनाव लड़ रही थी? दिल्ली में सबको पता था कि मुख्य मुकाबला बीजेपी और ‘आप’ के बीच है. कोई सर्वे या कोई व्यक्ति ये नहीं कह रहा था कि कांग्रेस का कहीं कोई अस्तित्व है. सभी बता रहे थे कि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं आएगी. 

कांग्रेस को 44 करोड़ रु कैश चंदे के रूप में मिले- अनुराग ढांडा

AAP नेता अनुराग ढांडा ने कहा, ”आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को कैश चंदा दो हजार रुपये मिला, जो कि दिल्ली में पार्टी सरकार चला रही थी. जो केंद्र में सरकार चला रही है, बीजेपी पार्टी को भी कैश में कोई चंदा नहीं मिला. वहां पर कांग्रेस पार्टी को जिसका कोई अस्तित्व नहीं है, जिसे कोई सीट जीतने की उम्मीद नहीं थी, उस पार्टी को 44 करोड़ रुपये कैश चंदे के रूप में मिले.” 

‘कांग्रेस पार्टी से दिल्ली में किसे उम्मीद जगी थी’

ढांडा ने सवाल उठाते हुए कहा, ”दिल्ली के अंदर किसको कांग्रेस पार्टी से उम्मीद जगी थी कि वो कुछ कर सकते हैं. किसी सर्वे में जब कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व नहीं था, कहीं नजर नहीं आ रहा था, ग्राउंड पर नजर नहीं आ रहा था. ये सबको पता था कि मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है, तो फिर ये 44 करोड़ रुपये का कैश में चंदा चुनाव के दौरान किसने दिया?

 

Read More at www.abplive.com