Father’s Day पर आप भी बिना लेटेस्ट रेट पता किए खरीदने जा रहे गोल्ड? बदल चुका है 10 ग्राम सोने का भाव Father’s Day: फादर्स डे से पहले सोने की कीमतों में बड़ी तेजी आई है. दिल्ली में सोना 2,200 रुपए उछलकर 1,01,540 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. पश्चिम एशिया में तनाव और वैश्विक अस्थिरता इसकी मुख्य वजह हैं. चांदी भी 1,08,100 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.

Father’s Day: अगर आप फादर्स डे के मौके पर सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. हालात ये हैं कि सोने की कीमतों में फिर से जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 2,200 रुपए चढ़कर 1,01,540 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जो अपने रिकॉर्ड स्तर के बेहद करीब है.

15 जून को फादर्स डे है, और इसी खास मौके पर गहनों की खरीदारी करने की परंपरा है. लेकिन जो लोग बिना मौजूदा रेट देखे सीधे बाजार में पहुंच रहे हैं, उन्हें जेब पर जोर पड़ सकता है. खासकर जब सोने के दामों ने एक बार फिर नई ऊंचाई छू ली है.

पश्चिम एशिया में तनाव ने बढ़ाई कीमतें

इस उछाल के पीछे सबसे बड़ा कारण है इजराइल और ईरान के बीच तनाव. खबरों के मुताबिक, इजराइल के सैन्य हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है. इसी कारण वैश्विक निवेशकों ने सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख किया है, जिनमें सोना सबसे प्रमुख माना जाता है. इस मांग में तेजी से कीमतों में उछाल आ गया है.

क्या है दाम?

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार को 1,900 रुपए बढ़कर 1,00,700 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं, 99.9% शुद्धता वाला सोना 2,200 रुपए उछलकर 1,01,540 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके पहले भी 22 अप्रैल को सोना 1,800 रुपए की तेजी के साथ 1,01,600 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था. मतलब अब जो तेजी आई है, वो उस रिकॉर्ड के भी आसपास पहुंच चुकी है.

चांदी ने भी दिखाया दम

सिर्फ सोना ही नहीं, चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखी गई. शुक्रवार को चांदी 1,100 रुपए महंगी होकर 1,08,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. सोमवार को भी यही रेट बरकरार रहा था, जो दर्शाता है कि चांदी में भी स्थिर ऊंचाई बनी हुई है.

Read More at www.zeebiz.com