Waves OTT App by Prasar Bharti Free Movies TV Shows Web Series in HD Without Paid Subscription

अब अगर आप हर महीने Netflix, Prime या किसी भी पेड OTT सब्सक्रिप्शन का खर्च नहीं उठा सकते, तो एक नया ऑप्शन सामने आ गया है और वो भी फ्री में। भारत सरकार के अंतर्गत प्रसार भारती ने एक नया OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जिसका नाम Waves है। इस ऐप के जरिए ट्रायल के तहत यूजर्स फ्री में फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और लाइव टीवी देख सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की कोई कमी नहीं है और सबसे बड़ी बात ये है कि इसके लिए किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन प्लान या रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं लिया जा रहा। मतलब सीधा डाउनलोड करो, ऐप खोलो और देखना शुरू कर दो।
 

What is Waves OTT?

Waves प्रसार भारती का ऐप है, जिसका एक मतलब है कि यह सरकारी ऐप है। यूं तो यह पिछले साल ही लॉन्च हो गया था, लेकिन उस समय प्लेटफॉर्म पर सीमित कंटेंट उपलब्ध था। अब, समय के साथ इसमें नए कंटेंट जोड़े गए हैं। फिलहाल यह Google Play Store पर फ्री में उपलब्ध है और Android यूजर्स इसे सीधे डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को खासतौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो बिना पैसा खर्च किए डिजिटल एंटरटेनमेंट का मजe लेना चाहते हैं।

ऐप में हिंदी और अन्य भाषाओं में कंटेंट दिया गया है, जिसमें पुराने क्लासिक टीवी शो, डीडी के पॉपुलर प्रोग्राम, डॉक्यूमेंट्रीज और कुछ नए डिजिटल शोज भी शामिल हैं। साथ ही, इस प्लेटफॉर्म में लाइव टीवी चैनल और वेबसीरीज का भी ऑप्शन मौजूद है।
 

Waves Free Plan

फ्री प्लान का नाम Gold है, जिसमें सभी कंटेंट देखने को मिलेगा, लेकिन विज्ञापन के साथ। वहीं, इसमें मैक्सिमम डिवाइस सपोर्ट 2 है और इसमें कंटेंट को ऑफलाइन वॉचिंग के लिए डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।
 

Waves Premium Plans

यदि कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स चाहते हैं, जैसे कि UHD कंटेंट वॉचिंग, डाउनलोड ऑप्शन या अधिक डिवाइस सपोर्ट, तो आपके लिए कुछ पेड ऑप्शन भी हैं। अन्य प्लेटफॉर्म की तुलना में ये सभी किफायती भी लगते हैं। Waves के लिए प्रसार भारती ने डायमंड और प्‍लैटिनम प्लान पेश किए हैं। Waves ओटीटी का डायमंड सब्‍सक्र‍िप्‍शन, मंथली, क्‍वॉर्टर और सालाना के लिए लिया जा सकता है। हर महीने वाला प्‍लान चाहिए तो 30 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। डायमंड सब्‍सक्र‍िप्‍शन तीन महीने के लिए लेने पर 85 रुपये और पूरे साल के लिए लेने पर 350 रुपये देने होंगे।  Waves ओटीटी का प्‍लेटिनम सब्‍सक्र‍िप्‍शन सिर्फ सालाना आधार पर है। इसके दाम 999 रुपये हैं। 

Waves सिर्फ एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं है। इसमें गेमिंग और शॉपिंग फीचर्स भी ऐड किए गए हैं, यानी एक ही ऐप में आप वीडियो देख सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं और गेम्स भी खेल सकते हैं। ऐप का इंटरफेस सिंपल रखा गया है ताकि हर तरह के यूजर इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकें।

निश्चित तौर पर यह प्लेटफॉर्म बड़े पैमाने पर यूजर्स को डिजिटल एंटरटेनमेंट से जोड़ने का काम करता है। अब तक प्राइवेट प्लेटफॉर्म्स ही इस मार्केट पर हावी थे, लेकिन Waves के आने से यूजर्स को एक लोकल और फ्री ऑप्शन भी मिला है।
 

Read More at hindi.gadgets360.com