Asia Cup 2025 के लिए 15 खिलाड़ी फिक्स, बैकअप में RR-SRH-LSG के 1-1 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Asia Cup 2025: इस साल भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 खेला जाना है। आईसीसी टी-20 विश्वकप अगले साल 2026 में आयोजित होगा, इसलिए एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में होने वाला है, इसके लिए बीसीसीआई ने लगभग टीम तैयार कर रही है। 15 युवा खिलाड़ियों की टीम इस इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। जिसकी कमान मौजूदा टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी। इस इवेंट के लिए राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के एक-एक खिलाड़ी को बीसीसीआई बैकअप के तौर पर भी टीम के साथ रख सकती है।

इंग्लैंड सीरीज के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के ये तीन खिलाड़ी कर देंगे संन्यास का ऐलान

RR-SRH-LSG के 1-1 खिलाडी को मिलेगा Asia Cup 2025 में मौका

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ही टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं। उनकी कप्तानी में टीम इस इवेंट को जीतने की दावेदारी पेश करेगी। इसी के साथ ही माना जा रहा है कि 15 खिलाड़ियों में मुख्य टीम के साथ ही तीन बैकअप खिलाड़ी भी टीम के साथ ट्रैवल करेंगे। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन, राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग और लखनऊ सुपर किंग्स के मयंक यादव शामिल हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी टीम के बैकअप हो सकते हैं।

Asia Cup 2025 के लिए सीनियर खिलाड़ी को मिलेगी विकेटकीपिंग

हाल ही में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपने नाम किया था, इस आईसीसी इवेंट में ऋषभ पंत के होने के बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल को विकेटकीपिंग का जिम्मा सौंपा था। जिसके चलते माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 में ऋषभ पंत को निराशाजनक फॉर्म की वजह से ड्रॉप करने का फैसला लिया जा सकता है और विकेटकीपिंग की कमान केएल राहुल के हाथ में होगी।

Asia Cup 2025 के लिए युवा खिलाड़ियों पर बीसीसीआई करेंगी भरोसा

भारतीय टीम की इंग्लैंड सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के टी-20 से रिटायरमेंट लेने के बाद अब युवा खिलाड़ियों ने टीम को जीत दिलाकर अपनी क्षमता को दिखाया है। हेड कोच गौतम गंभीर भी टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात कर चुके हैं। ऐसे में साई सुदर्शन, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह पर सभी की नजर रहेगी।

आपको यहां बताना जरुरी है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के आयोजन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने एसीसी को स्पष्ट रुप से कह दिया है टीम इंडिया इवेंट में पार्टिसिपेट नहीं करेगी, जिसके बाद से इस इवेंट के होने पर ही खतरा मंडरा रहा है। अगर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट नहीं करती है, तो प्रायोजक अपने हाथ इससे खींच सकते हैं, इसी के चलते ये इवेंट भी रद्द किया जा सकता है।

Asia Cup 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया-

साई सुदर्शन, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

डिस्क्लेमर: एशिया कप 2025 को लेकर अभी कोई ऑफिशियल खबर सामने नहीं आई है। अगर ये इवेंट होता है, तो बीसीसीआई इसी स्क्वॉड में कुछ फेरबदल के साथ टीम का ऐलान कर सकती है।

सुनील नरेन पर शाहरुख ने किया भरोसा, बना दिया टीम का कप्तान

Read More at hindi.cricketaddictor.com