‘लालू जब सत्ता में आएंगे तो एके-47 से काटेंगे केक…’ डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने आरजेडी प्रमुख पर साधा निशाना

Lalu Sword Cake Cutting Controversy: बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का केक कटाने का तरीका राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है। बीते बुधवार को लालू ने पटना स्थित राबड़ी आवास पर अपने 78वीं जन्मदिन के कार्यक्रम में तलवार से केक और 78 किलो वजन वाले ढूहनुमा लड्डू को काटा था। जिसको लेकर वह अब विरोधियों के निशाने पर आगे हैं। राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसे आपराधिक मानसिकता करार दिया है।

पढ़ें :- तेजप्रताप यादव ने भतीजे पर लुटाया जमकर प्यार, जानिए लालू के बड़े बेटे ने नन्हें मेहमान के आने पर क्या-क्या कहा

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, ‘यह साफ दिख रहा है कि लालू प्रसाद यादव राजा बनने की कोशिश कर रहे हैं और लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। जिस तरह से बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर का अपमान किया गया, उससे साफ पता चलता है कि लालू यादव बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, “यह आपराधिक मानसिकता है। आज उन्होंने तलवार से केक काटा, जब सत्ता में आएंगे तो एके-47 से काटेंगे।’

इससे पहले केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी थी। मांझी ने बुधवार को एक्स पोस्ट में लिखा, ‘लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता। आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं,गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा। है ना लालू जी। खैर जन्मदिन की बधाई।’

Read More at hindi.pardaphash.com