Ahmedabad Plane Crash locals eyewitness reaction on Ahmedabad Medical College Plane Crash Boeing 787 Dreamliner Air India Flight AI-171

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद के जिस इलाके में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां के लोगों ने उस भयावह पल को याद करते हुए कहा कि पहले उन्हें लगा जैसे कोई भूकंप आया हो या फिर बड़ा धमाका हुआ हो. गुरुवार (12 जून, 2025) को लंदन जा रहा विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक मेडिकल कॉलेज कैंपस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे.

प्लेन क्रैश वाली जगह के आसपास रहने वाले लोगों ने क्या कहा?

पिछले 13 साल से उस इलाके में रह रहीं रेखा क्षत्रिय ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि वह अपने रोज के काम कर रही थीं, तभी अचानक जोर की आवाज आई. वह तुरंत बाहर आईं और हादसे वाली जगह की ओर भागीं. उन्होंने बताया, “करीब 1:30 बजे तेज धमाके जैसी आवाज आई. हमें तेज आवाजें सुनने की आदत है, लेकिन इस बार ऐसा लगा जैसे कान के पर्दे फट जाएंगे. ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो. हमारा घर, डाइनिंग टेबल- सब कुछ बुरी तरह हिल रहा था. आवाज किसी बम धमाके जैसी थी.”

रेखा क्षत्रिय ने कहा, “फिर हम बाहर निकले और पता चला कि एक प्लेन क्रैश हो गया है. चारों तरफ प्लेन के टूटे हुए टुकड़े बिखरे थे. आसमान काले धुएं से भर गया था और हर जगह ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं.” उसी इलाके में रहने वाले प्रियंशु ने बताया, “पूरा इलाका काले धुएं से भर गया था. मैं घर पर था, तभी ज़ोरदार आवाज आई. आग एक इमारत से दूसरी में फैलने लगी. ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो या बम फटा हो.”

प्लेन क्रैश वाली जगह से 500 मीटर दूर रहने वाले बहादुर क्षत्रिय ने बताया, “मैंने जोर का धमाका सुना. पहले लगा कोई तूफान या भूकंप है, फिर लोगों ने चिल्लाकर बताया कि प्लेन क्रैश हुआ है. 

उन्होंने आगे कहा,”जब हम वहां पहुंचे तो हर तरफ धुआं और आग थी. कुछ छात्र मलबे में फंसे हुए थे और मदद के लिए पुकार रहे थे. हमने सेना के जवानों साथ मिलकर 5 छात्रों को बाहर निकाला लेकिन उनकी हालत बहुत खराब थी. इसके बाद हमें मलबे में एक और शव मिला, जो बहुत ही बुरी हालत में था.

ये भी पढ़ें-

Air India Plane Crash: IMA की अपील के बाद टाटा ग्रुप आगे आया, बीजे मेडिकल कॉलेज के पीड़ित छात्रों के लिए किया ये ऐलान

Read More at www.abplive.com