रियान पराग बनाए गए वनडे टीम के कप्तान, इस दौरे पर संभालेंगे भारत टीम की कमान

रियान पराग (Riyan Parag) भारतीय क्रिकेट तेजी उभरते यंग क्रिकेटर है. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया का सफर तय किया है जो किसी भी प्लेयर के लिए आसान नहीं होता है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने टैलेंट दिखाया है.

जिसकी वजह से उन्हें बहुत कम समय में ही वनडे और टी20 में डेब्यू का मौका मिला. लेकिन. अब उनके हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. चयनकर्ताओं ने रियान पराग (Riyan Parag) को नामीबिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सीधा कप्तान बनाया दिया है.

नामीबिया के खिलाफ Riyan Parag वनडे सीरीज में करेंगे कप्तानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रियान पराग (Riyan Parag) को कुछ मैचों में कप्तानी करने का मौका मिला था. वहीं अब नामीबिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए कप्तान चुना गया है. दरअसल, नामीबिया को भारतीय घरेलू टीम असम की मेजबानी करनी है, जिसके लिए 5 मैचों की वन-डे सीरीज 21 जून से शुरू होगी. रियान पराग नामीबिया के खिलाफ इस आगामी मुकाबले में असम की टीम की कप्तानी करेंगे.

Riyan Parag आईपीएल में कर चुके हैं कप्तानी

आईपीएल 2025 में संजू सैमसन चोट के चलते 3 मैचों में कप्तानी नहीं कर सके. जिसकी वजह से रियान पराग (Riyan Parag) को मौका मिला, उनकी कप्तानी में राजस्थान ने 3 में से 1 मैच जीता और 2 मुकाबलों में हार मिली,

  • कुल कप्तानी मैच: 3

  • जीत–हार का रिकॉर्ड: 1 जीता, 2 हारे

बता दें कि रियान पारग ने घरेलू क्रिकेट में असम की कप्तानी करते हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी से लेकर सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम का नेतृत्व किया है. इस दौरान उन्हें अभी कुल 23 मैचों में कप्तानी करने का मौका मिला. ऐसे में रियान के पास अपने आप को विदेश में भी बेस्ट कप्तान घोषित करने का सुनहरा मौका होगा.

Namibia vs Assam: घरेलू क्रिकेट में शानदार है ट्रैक रिकॉर्ड

रियान पराग (Riyan Parag) ने आईपीएल 2025 का सीजन कोई खास नहीं रहा. उन्होंने 14 मैचों में 393 रन बनाे. लेकिनस भारतीय घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूपों में शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है. प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 33 मैचों में 2,042 रन बनाए हैं. उनके लिस्ट ए रिकॉर्ड में 50 मैचों में 1,735 रन शामिल हैं.

इसके अलावा गेंदबाजी में बड़ा संतुलन प्रधान करते हैं. इस प्रारूप में 53 विकेट लेकर एक उपयोगी गेंदबाज भी साबित हुए हैं. टी20 प्रारूप में, पराग ने 137 मैचों में 3,115 रन बनाए हैं और 48 विकेट लिए हैं.

सीरीज का पूरा शेड्यूल यहां देखे

मैच-सख्या तारीख समय
पहला मैच 21 जून 2025 09:30 पूर्वाह्न
दूसरा मैच 23 जून 2025 09:30 पूर्वाह्न
तीसरा मैच 25 जून 2025 09:30 पूर्वाह्न
चौथा मैच 27 जून 2025 09:30 पूर्वाह्न
5वां मैच 29 जून 2025 09:30 पूर्वाह्न

असम (Namibia vs Assam) का स्क्वाड : रियान पराग (कप्तान), डेनिश दास, प्रद्युन सैकिया, राहुल हजारिका, ऋषव दास, सिबसंकर रॉय, सुभम मंडल, आकाश सेनगुप्ता, अमलानज्योति दास, कुणाल सरमा, मृण्मय दत्ता, परवेज मुसरफ, स्वरूपम पुरकायस्थ, अभिषेक ठाकुरी (विकेटकीपर), अनुराग तालुकदार (विकेटकीपर), रूहीनंदन पेगु (विकेटकीपर), सुमित घाडिगांवकर (विकेटकीपर), अविनोव चौधरी, भार्गव दत्ता, दर्शन राजबोंगशी, दीपज्योति सैकिया, मुख्तार हुसैन, राहुल सिंह, सिद्धार्थ सरमाह

यह भी पढ़े : अजित अगरकर होंगे इन 4 युवा खिलाड़ी पर मेहरबान, एशिया कप 2025 में देंगे डेब्यू का मौका

Read More at hindi.cricketaddictor.com