SpiceJet Q4 Result: 12 गुना उछाल, मार्च तिमाही में ₹319 करोड़ का रिकॉर्ड प्रॉफिट, सात साल बाद सालाना मुनाफा – spicejet q4 fy25 result first annual profit in 7 years profit rises 12x to rupees 319 crore share price may move fast on monday

SpiceJet Q4 FY25 Result: वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में स्पाइसजेट को रिकॉर्ड ₹319 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ। खास बात ये है कि दिसंबर 2024 तिमाही में इसे ₹26 करोड़ का ही शुद्ध मुनाफा हुआ था यानी कि तिमाही आधार पर इसमें 12 गुना की बढ़ोतरी हुई। लगातार दूसरी तिमाही कंपनी मुनाफे में रही है। खास बात ये भी है कि वित्त वर्ष 2018 के बाद से कंपनी पहली बार पूरे वित्त वर्ष में मुनाफे में आई है। वित्त वर्ष 2024 में इसे ₹404 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था और अब वित्त वर्ष 2025 में यह ₹48 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में आ गई।

SpiceJet के कारोबारी नतीजे की खास बातें

स्पाइसजेट को मार्च तिमाही में ₹319 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ जबकि दिसंबर तिमाही में इसे ₹26 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 17.5% बढ़कर ₹1,446 करोड़, टोटल रेवेन्यू बढ़कर ₹1,942 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट दोगुने से अधिक उछलकर ₹527 करोड़ पर पहुंच गया। पैसेंजर लोड फैक्टर 88.1% के मजबूत लेवल पर बना रहा और RASK (प्रति उपलब्ध सीट किमी पर रेवेन्यू) सुधरकर ₹5.66 पर पहुंच गया। स्पाइसजेट का नेटवर्थ दिसंबर तिमाही में पॉजिटिव हुआ और मार्च तिमाही में यह और आगे बढ़कर ₹683 करोड़ पर पहुंच गया। प्रमोटर ग्रुप ने ₹500 करोड़ के इक्विटी निवेश की भी प्रक्रिया पूरी की जिसमें ₹294 करोड़ की आखिरी किश्त मार्च तिमाही में निवेश हुई।

अब पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो पांच साल के बाद यह मुनाफे में आई और इसे ₹48 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ। वित्त वर्ष 2024 में इसे ₹404 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी की सेहत में यह सुधार, कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन और यील्ड में सुधार के चलते हुआ है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी को ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹924 करोड़ और ₹6,736 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ। हालांकि सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू हल्का गिरा है। वित्त वर्ष 2024 में इसे ₹8,497 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ था।

कंपनी ने अपने नेटवर्क का भी विस्तार किया है और 24 नई घरेलू उड़ानें शुरू की है और तूतीकोरिन, पोरबंदर, देहरादून के लिए भी उड़ानें शुरू की हैं। कंपनी ने स्पेशल हज फ्लाइट भी शुरू की है और वित्त वर्ष 2026 में इसका पहला इंटरनेशनल डेस्टिनेशन काठमांडू बना।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

स्पाइसजेट के शेयर पिछले साल 16 सितंबर 2024 को ₹79.90 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से पांच ही महीने में यह 50.5% फिसलकर 18 फरवरी 2025 को ₹39.91 के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 9.77% रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह 45.17% डाउनसाइड है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com