कौन हैं जनरल अमीर हातमी? जिन्हें बनाया गया ईरान की सेना का नया चीफ कमांडर

Iran New Army Chief Amir Hatami: ईरान और इजरायल के बीच लंबे समय से चला आ रहा तनाव अब जंग का रूप ले चुका है। ईरान और इजरायल के बीच पिछले दो दिनों से जंग हो रही है। दोनों देश एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। इन हालातों के बीच ईरान ने एक अपने देश की सेना में एक बड़ा बदलाव कर दिया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें बताया गया कि पूर्व रक्षा मंत्री जनरल अमीर हातमी को ईरान की सेना का नया चीफ कमांडर नियुक्त किया गया है।

कौन हैं अमीर हातमी

अमीर हातमी (59) को होसैन देहगान की जगह पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा वह 2013 से 2021 तक ईरान के रक्षा मंत्री रह चुके हैं। अब बढ़ते तनाव के बीच उन्होंने देश के नियमित सैन्य बलों की कमान की जिम्मेदारी ली है। हातमी की पढ़ाई की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इमाम अली ऑफिसर्स अकादमी, AJA यूनिवर्सिटी ऑफ कमांड एंड स्टाफ और नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से अपनी तालीम हासिल की है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: Israel Iran War: इजरायल पर ईरान का मिसाइल अटैक, तेल अवीव-जेरुसलम और गोलान हाइट्स में बज रहे सायरन

नेतन्याहू ने की अपील

नेतन्याहू ने ईरान के लोगों से कहा कि ‘इस्लामी शासन, जिसने लगभग 50 सालों तक आप पर अत्याचार किया है, हमारे देश, इजराइल राज्य को नष्ट करने की धमकी देता है।’ नेतन्याहू ने ईरानी जनता से अपील भी की, जिसमें उन्होंने कहा कि आपके पास मौका है, आप अपनी आवाज उठाएं। यहां शासन की पकड़ अब कमजोर हो रही है, यह सही समय है जब आप इस दमनकारी सरकार के खिलाफ एक साथ खड़े हो सकते हैं। नेतन्याहू ने इस दौरान, ईरान में हुए महिला, जीवन, आजादी के लिए हुए विरोध प्रदर्शनों का भी जिक्र किया। इसके पहले इजरायल डिफेंस फोर्स ने ईरान के करीब सैकड़ों ठिकानों पर हमले करने का दावा किया था।

ये भी पढ़ें: Israel Iran War: ईरान-इजरायल युद्ध का भारत पर क्या असर पड़ेगा? 2 दिन से दोनों देशों में चल रही जंग

Read More at hindi.news24online.com