wtc final aus vs sa aiden markram century sa close to champion title

WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. साउथ अफ्रीका की टीम को चोकर्स का टैग हटाकर खिताब अपने नाम करने के लिए सिर्फ 69 रन चाहिए. इस अहम मोर्चे पर साउथ अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले खिलाड़ी हैं ओपनर एडेन मारक्रम, जिन्होंने टेस्ट करियर की एक यादगार शतकीय पारी खेलकर ना सिर्फ टीम को जीत के करीब पहुंचाया है, बल्कि खुद को लेकर उठे सवालों का भी करारा जवाब दिया है.

पहली पारी में फ्लॉप, दूसरी में बने हीरो

इस मुकाबले की पहली पारी में एडेन मारक्रम ने अपने बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखाया था. इस कारण उनकी आलोचना भी की कई थी और टीम में उनके खेलने को लेकर भी सवाल उठे थे. सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. अब दूसरी पारी में जब टीम को एक ठोस शुरुआत की जरूरत थी, मारक्रम ने जिम्मेदारी अपने कंधो पर ली और खुद को एक असली मैच विनर के रूप में साबित किया है.

मारक्रम ने अपनी पारी की शुरुआत धीमी लेकिन मजबूद अंदाज में की थी. उन्होंने गेंदबाजों को समझने में समय लिया, शॉर्ट बॉल्स को छोड़ने का धैर्य दिखाया और हर गलत गेंद को सजाकर बाउंड्री की राह दिखाई. उन्होंने 156 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 102 रन बनाए हैं, जिसमें 11 चौके शामिल हैं.

कप्तान बावुमा का मिला साथ

तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक साउथ अफ्रीका ने 213 रन बना लिए हैं और अब उसे जीत के लिए सिर्फ 69 रनों की दरकार है. मारक्रम के साथ कप्तान टेम्बा बावुमा भी 65 रन बनाकर क्रीज पर मजबूती से जमे हुए हैं. उन्होंने भी एक शानदार अर्धशतक जड़ा है और दोनों ने मिलकर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. अब साउथ अफ्रीका को आखिरी दो दिन में सिर्फ 69 रन की जरूरत है और उनके आठ विकेट बाकी हैं.

ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तिकड़ी इस पिच पर अब तक कोई खास असर नहीं छोड़ सकी है. अफ्रीकी बल्लेबाजों ने न केवल उन्हें संभलकर खेला, बल्कि जरूरी मौकों पर रन निकालने में भी कामयाबी हासिल की है.

क्या हट जाएगा ‘चोकर्स’ का टैग?

साउथ अफ्रीका की टीम को लंबे समय से ‘चोकर्स’ कहा जाता है, खासतौर पर आईसीसी टूर्नामेंट्स में अहम मौकों पर हारने की वजह से उन्हें ये टैग दिया गया है. पिछले साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया से हारने के बाद यह टैग और गहरा हो गया था, लेकिन अब अगर टीम इस WTC फाइनल को जीतने में कामयाब हो जाती है, तो यह न केवल एक ट्रॉफी होगी बल्कि अफ्रीकी टीम चोकर्स का टैग हटाकर एक नया इतिहास रच देगी.

चौथे दिन का खेल अब निर्णायक होगा और पूरी दुनिया की निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि क्या साउथ अफ्रीका की टीम इतिहास रच पाएगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल करेगी.

Read More at www.abplive.com