Housefull 5 Box Office Collection Worldwide Day 8 Akshay Kumar Abhishek Bachchan Film Eighth Day Cross 200 crores

Housefull 5 Box Office Collection Day 8 Worldwide :अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में 6 जून को रिलीज हुई थी.  तरुण मनसुखानी निर्देशित इस फिल्म को इसके सस्ते ह्यूमर, अश्लील संवाद और महिलाओं को कंटेंट के रूप में पेश करने की वजह से क्रिटिक्स और दर्शकों के एक खास वर्ग से मिले-जुले से लेकर निगेटिव रिव्यू मिले थे, लेकिन फिल्म टिकट खिड़की पर इस फिल्म का जादू चल गया. यहां तक कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाल मचा रही है और रिलीज के 8वें दिन इसने एक बड़ा मील का पत्थर पार कर लिया है.

‘हाउसफुल 5’ ने 8वें दिन वर्ल्डवाइड किया कितना कलेक्शन?
अपने पहले हफ़्ते में, हाउसफुल 5 ने भारत में 127.25 करोड़ रुपये (कुल 152.50 करोड़ रुपये) की कमाई की, और दुनिया भर में 196 करोड़ रुपये की कमाई की. एंटरटेनमेंट ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिलक के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, अपने दूसरे शुक्रवार को, अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने भारत में 6 करोड़ रुपये की कमाई की। इसका मतलब है कि हाउसफुल फ़्रेंचाइज़ी की पांचवीं किस्त ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

क्या है फिल्म की स्टोरी? 
हाउसफुल 5 में पिछली चार फिल्मों के मजेदार एलिमेंट को शामिल किया गया है और इसमें एक मर्डर मिस्ट्री ट्विस्ट भी जोड़ा गया है, क्योंकि पूरी कास्ट एक क्रूज पर सवार होती है, जिसमें एक सीरियल किलर भी शामिल है. फिल्म को दो वर्जन में रिलीज़ किया गया है, हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B, दोनों वर्जन में अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ रिलीज किया गया है. दोनों वर्जन में सीरियल किलर अलग-अलग है.

क्या है फिल्म स्टार
हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देखमुख के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर भी हैं.

पिछली हाउसफुल फिल्मों की बात करें तो हाउसफुल और हाउसफुल 2 का निर्देशन साजिद खान ने किया था और ये दोनों 2010 और 2012 में रिलीज हुई थीं. हाउसफुल 3 2016 में सिनेमाघरों में आई थी और इसे साजिद-फरहाद ने डायरेक्ट किया था और 2019 में रिलीज हुई हाउसफुल 4 का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था.  साजिद नाडियाडवाला ने अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत सभी पांच फिल्मों को फंड किया है.

 

ये भी पढ़ें:-Housefull 5 Box Office Collection Day 8: ‘हाउसफुल 5’ दनादन छाप रही नोट, 150 करोड़ी बनने से रह गई इंचभर दूर, जानें- 8 दिनों का कलेक्शन

Read More at www.abplive.com