इस रिपोर्ट को पब्लिश किए जाने पर इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर बिटकॉइन का प्राइस 2.70 प्रतिशत से अधिक गिरकर लगभग 1,04,670 डॉलर पर था। इस सप्ताह की शुरुआत में बिटकॉइन ने 1,10,000 डॉलर का लेवल पार किया था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में लगभग नौ प्रतिशत का नुकसान था। Ether का प्राइस लगभग 2,510 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा Solana, Polkadot, Cardano, Monero, Stellar और XRP के प्राइस गिरे हैं। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन चार प्रतिशत से अधिक घटकर लगभग 3.26 लाख करोड़ डॉलर पर था।
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि मिडल-ईस्ट में इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है। भू-राजनीतिक स्थिति के खराब होने से क्रूड ऑयल के प्राइसेज में भी तेजी आई है। इससे इनफ्लेशन बढ़ने की आशंका है। अमेरिका का फेडरल रिजर्व ऐसी स्थिति के मद्देनजर इंटरेस्ट रेट में कटौती को लेकर अधिक सतर्कता बरत सकता है। इसका असर क्रिप्टो मार्केट पर पड़ने की आशंका है क्योंकि इनवेस्टर्स अधिक रिस्क वाले एसेट्स से दूरी बना सकते हैं। मिडल ईस्ट में तनाव बढ़ने की वजह से 1.4 अरब डॉलर से अधिक के लिक्विडेशंस हुए हैं। हालांकि, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) में इनवेस्टमेंट किया जा रहा है।
क्रिप्टो सेगमेंट से जुड़े स्कैम के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। स्कैमर्स के इनवेस्टर्स को ठगने के तरीकों में भी बदलाव हो रहा है। इनवेस्टर्स को धोखा देने के लिए स्कैमर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। क्रिप्टो एक्सचेंज Bitget ने अपनी एंटी-स्कैम रिपोर्ट में बताया है कि पिछले वर्ष इंटरनेशनल क्रिप्टो स्कैम्स में लगभग 4.6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कैमर्स के ठगी के तरीकों में भी बदलाव हो रहा है और ये सोशल इंजीनियरिंग स्कैम्स के साथ डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। इस रिपोर्ट को ब्लॉकचेन सिक्योरिटी फर्म्स SlowMist और Elliptic से मिलने इनपुट्स के साथ तैयार किया गया है।
भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Crypto, Exchange, Solana, Bitcoin, Market, Israel, Attack, Investors, Scams, Crypto News, Crypto loss, Israel Iran Tensions, Litecoin, Prices
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com