Premanand Maharaj big message Why doesn God save us in accident Know answer

Premanand Maharaj: कई बार कोई दुर्घटना या हादसा घट जाए तो अक्सर हम कहते हैं कि प्रभु ने हादसे से क्यों नहीं रक्षा की, क्यों किसी को मरने दिया. ऐसे बहुत से सवाल हमारे जहन में चलते रहते हैं. ऐसे में वृदांवन स्थित श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम के प्रेमानंद महाराज ने इस सवाल का जवाब दिया है. जानिए प्रेमानंद महाराज ने इसपर क्या है?

वृंदावन के प्रेमानंद महाराज में अक्सर भक्त अपने सवालों का जवाब खोजने प्रेमानंद महाराज के आश्रम आते हैं. ऐसे में प्रेमानंद महाराज के आश्रम में एक व्यक्ति ने सवाल करते हुए पूछा कि जब किसी मंदिर या कहीं पर भी हादसा हो जाता है तो प्रभु देख रहे होते हैं, तो बचाते क्यों नहीं है? इसपर प्रेमानंद महाराज ने उत्तर देते हुए बड़ा संदेश दिया है.

प्रेमानंद महाराज ने क्या बताया?
प्रेमानंद महाराज ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘जो व्यक्ति बुरे कर्म करता है, भगवान उस वक्त भी नजर रखते हैं. बुरे कर्म करने के बाद न तो आप अपनी गलती को स्वीकार करते हो ना ही भजन या नप जप करते हो तो कर्म का फल भोगना तो पड़ेगा ही, अब आप चाहे मंदिर में रहो या कहीं भी आपके कर्मों का हिसाब यहीं होगा. भगवान ने आपको पूर्ण रूप से स्वतंत्रता दे रखी है, आप चाहे गलत करो या सही. ये आपके ऊपर है. गलत करोगे तो यही फल भोगना पड़ेगा. अगर पुण्य करोगे नाम, नाम जप करोगे तो भगवान को प्राप्त हो जाओगे. 

उन्होंने आगे कहा कि, व्यक्ति को अपने आचरण को सुधारना चाहिए. मृत्यु तो तय है. आप कहीं भी रहोगे, मंदिर या किसी भी तीर्थ पर मौत लिखी होगी तो कोई भी विधि का विधान नहीं बचा सकता है. इसलिए सदैव अच्छे कर्म करो, भगवान का नाम जप करो. दूसरों की जितनी हो सके उतनी सहायता करों. जीवन मंगलमय हो जाएगा. 

राधा रानी के भक्त प्रेमानंद महाराज
वृंदावन के प्रेमानंद महाराज जिनको सुनने के लिए देश दुनिया से लोग उनके आश्रम में आते हैं. आपने एकांतिक वार्तालाप में महाराज जी भक्तों को उनकी समस्या का समाधान बताते हैं. उनके भक्तों में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल है. प्रेमानंद महाराज राधा रानी के भक्त हैं और उनका नाम जप करने की सलाह देते हैं.

Read More at www.abplive.com