Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को खूब सारा ड्रामा देखने को मिला. शो में दिखाया जा रहा है कि प्रार्थना ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में सबको बताया. गौतम से प्रार्थना अलग होना चाहती है, लेकिन वह उससे दूर नहीं जाना चाहता. गौतम को उसके मां बनने की बात जब पता चलती है तो वह अंश पर आरोप लगाता है कि प्रार्थना के होने वाले बच्चे का पिता वह है. अंश नहीं चाहता है कि प्रार्थना को किसी की बात सुननी पड़ी और वह उसका साथ देने की बात कहता है. अंश कहता है कि वह ही प्रार्थना के बच्चे का पिता है. उसके बयान की वजह से दोनों परिवार की नाराजगी उसे झेलनी पड़ती है.
अनुपमा पर फूटेगा जसप्रीत का गुस्सा
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मकान मालिक आता है और भारती और जसप्रीत से कहता है कि अगले महीने से घर का किराया दोगुना हो जाएगा. वह ये भी कहता है कि अगर वह लोग पैसे नहीं दे पाते हैं तो उन्हें ये घर खाली करना पड़ेगा. जसप्रीत, अनुपमा पर काफी गुस्सा होती है और कहती है वह उनपर बोझ है. वह कहती है कि वह रेंट देने में अपना योगदान देगी या नहीं. अनुपमा काफी इमोशनल हो जाती है और माफी मांगती है. जसप्रीत काफी ज्यादा गुस्सा हो जाती है और उसे घर सा बाहर निकालने का फैसला करती है. वह अनु का हाथ पकड़ती है और उसे बाहर निकालने लगती है.
अनुपमा को घर से निकाल देगी जसप्रीत
भारती, जसप्रीत को समझाती है और उसे ऐसा नहीं करने के लिए कहती है. जसप्रीत उसकी बात नहीं सुनती और अपने फैसले पर अडिग रहती है. अनुपमा जमीन पर गिर जाती है और बहुत ही हेल्पलेस फील करती है. वह जोड़कर उससे कहती है कि उसे घर से बाहर ना निकाले. अनु कहती है कि वह जल्द ही कोई काम खोज लेगी. अनुपमा उसके बाद मनोहर के घर काम करने जाती है. क्या मनोहर के घर वह काम कर पाएगी. क्या अनुपमा मुंबई में सर्वाइव कर पाएगी. क्या होगा आगे.
Read More at www.prabhatkhabar.com