OnePlus के मुताबिक, Bullets Wireless Z3 की बैटरी काफी इंप्रेसिव है। यूजर्स को 36 घंटे का प्लेबैक या 21 घंटे तक की टॉक टाइम सिर्फ एक बार चार्ज करने पर मिल सकता है। यह पिछले मॉडल की तुलना में अधिक है। Bullet Wireless Z2 में 30 घंटे के बैकअप का दावा किया गया था।
Z3 में फास्ट चार्जिंग का भी खास ध्यान रखा गया है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 27 घंटे तक की ऑडियो प्लेबैक मिल जाएगा। यानी जल्दी में भी चार्ज करो और पूरा दिन बिन टेंशन म्यूजिक चलाओ। Z2 में यही फास्ट चार्जिंग 20 घंटे का बैकअप देती थी।
डिजाइन की बात करें तो ये नेकबैंड काफी हद तक पहले जैसे ही दिखता है। उम्मीद है कि इसमें भी वही Quick Switch बटन, वॉल्यूम कंट्रोल, म्यूजिक ट्रैक स्किप, फोन कॉल हैंडलिंग, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और Magnetic Control जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें IP55 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस भी रहेगा।
अफवाहें हैं कि इसका प्राइस भी लगभग 1,999 रुपये के आसपास ही रखा जाएगा। लॉन्च के बाद यह हेडसेट Amazon, Flipkart, OnePlus.in, OnePlus Store App और OnePlus एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर मिलना शुरू हो जाएगा।
Read More at hindi.gadgets360.com