4 प्लेयर्स में 2 जगह के लिए छिड़ी जंग, गौतम गंभीर और गिल की इंग्लैंड बढ़ी टेंशन

Gautam Gambhir : इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट को लेकर टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. खिलाड़ी अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहा रहा है. शुभमन गिल एंड कंपनी जीत के साथ आगाज करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है.

लेकिन, उससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए मुश्किले बढ़ती दिख रही है. प्लेइंग-11 में 2 खिलाड़ियों को फिट करना है. मगर, 4 प्लेयर बड़े दावेदार है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि हेड कोच किन दो प्लेयर्स को अर्जेस्ट कर पाएंगे. चलिए आंकड़ो के जरिए समझते हैं.

Gautam Gambhir के लिए ये होगी बड़ी चुनौती

इंग्लैंड दौरे के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टैलेंटेड खिलाड़ियों को स्क्वाड में चुना है. सभी खिलाड़ी इंग्लैंड में खेलने का माद्दा रखते हैं. लेकिन, प्लेइंग-11 में अर्जेस्ट कर पाना गौतम गंभीर (Gautam Gmabhir) के लिए एक बड़ी चुनोती होगा.

शार्दुल ठाकुर Vs नीतीश कुमार रेड्डी

  • फास्ट बॉलिंग ऑल राउंडर के रूप में स्क्वाड में शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी मौजूद है. दोनों खिलाड़ी अपने-अपने खेल में माहिर है. गंभीर की पूरी कोशिश होगी कि दोनों प्लेयर्स को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाए. क्योंकि, शार्दुल और रेड्डी बॉलिंग के साथ साथ बैॉटिंग में मजबूती प्रदान करते हैं.

इंग्लैंड में कैसा रहा प्रदर्शन ?

  • शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी भारतीय कंडीशन में अच्छा खेलते हैं. लेकिन, गौतम गंभीर (Gautam Gmabhir) की निगाहें इस बात पर भी होगी कि इंग्लिश कंड़ीशन में कौन बेहतर खेलता है. शार्दुल ने इंग्लैंड में अभी तक 3 मैच खेले हैं. जिसमें उन्हंने 8 विकेट लिए और 122 रनों .योगदान दिया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू में शतक बनाने वाले रेड्डी का यह पहला दौरा है. उन्हें इंग्लैंड में खेलने का कोई अनुभव नहीं हैं.

रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के बीच होगी कड़ी टक्कर

  • वहीं बाएं हाथ के स्पिनर ऑल राउंडर की बात करें को स्क्वाड में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर मौजूद है. इन दोनों खिलाड़ियों को एकादश में शामिल करने के लिए कप्तान को काफी माथा पच्ची करनी पड़ सकती है.

इग्लैंड में दोनों खिलाड़ियों के क्या कहते हैं आकड़े

दोनों ही खिलाड़ी बड़े दावेदार है. लेकिन,रवींद्र जडेजा बड़े दावेदार है. गौतम गंभीर उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं. जडेजा ने सुंदर की तुलना में इंग्लैंड में ज्यादा मैच खेले हैं. जडेजा ने इंग्लैंड में 12 टेस्ट खेले हैं, 27 विकेट चटकाए हैं और 642 रनों का सहयोग दिया. वाशिंगटन सुंदर के पास इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं. लेकिन, उन्होंने काउंटी क्रिकेट में यहां काफी समय बिताया है.

यह भी पढ़े : मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 खत्म होते बनाया नया स्क्वॉड, LSG प्लेयर को दी कप्तानी, KKR-PBKS खिलाड़ी को जोड़ा साथ

Read More at hindi.cricketaddictor.com