IND vs ENG : पुरुष टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा। 20 जून से इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल संभालेंगे, जबकि मेजबान टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स करेंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 सीरीज में दोनों टीमों की यह पहली सीरीज होगी, ऐसे में दोनों टीमें इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी। लेकिन शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को झटका लगा है। अचानक एक गेंदबाज चोटिल होकर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गया है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया का गेंदबाज चोटिल
आपको बता दें कि भारत की पुरुष टीम (IND vs ENG) ही नहीं बल्कि महिला और अंडर 19 टीम भी इंग्लैंड दौरे पर गई है। महिला टीम इंडिया से बड़ी खबर आई है। चोट के कारण स्टार खिलाड़ी को इस दौरे से बाहर होना पड़ा है। दरअसल चोट के कारण शुचि उपाध्याय को टी20 और वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा है।
बीसीसीआई के महिला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह जानकारी दी गई है। साथ ही शुचि की जगह राधा यादव को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है।
राधा यादव को रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा गया
बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज के जरिए यह जानकारी भी दी है। शुचि उपाध्याय ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में वनडे डेब्यू किया था। शुचि को इंग्लैंड दौरे(IND vs ENG) के लिए भी मौका दिया गया था। हालांकि दुर्भाग्य से शुचि को चोट के कारण इस दौरे से बाहर होना पड़ा।
राधा यादव के अब तक के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मैचों में निर्णायक भूमिका निभाई है। राधा ने 7 वनडे मैचों में 40.37 की औसत से 8 विकेट लिए हैं। राधा ने 84 टी20 मैचों में 97 विकेट भी लिए हैं।
IND vs ENG टी20 सीरीज का कार्यक्रम
शनिवार 28 जून, पहला मैच, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
मंगलवार 1 जुलाई, दूसरा मैच, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल
शुक्रवार 4 जुलाई, तीसरा मैच, केनिंग्टन ओवल
बुधवार 9 जुलाई, चौथा मैच, मैनचेस्टर
शनिवार 12 जुलाई, पांचवां और अंतिम मैच, बर्मिंघम
IND vs ENG वनडे सीरीज का कार्यक्रम
पहला मैच, बुधवार 16 जुलाई, साउथेम्प्टन
दूसरा मैच, शनिवार 19 जुलाई, लंदन
तीसरा मैच, मंगलवार 22 जुलाई, चेस्टर-ले-स्ट्रीट
IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम
टी20: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव।
वनडे टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव।
Read More at hindi.cricketaddictor.com