Israel Attack On Iran : इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर हमला किया और सरकारी ठिकानों व सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। इजराइल की इस एयरस्ट्राइक में अबतक 78 लोगों की जान चली गई और 329 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में 20 से अधिक ईरान के टॉप कमांडर शामिल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी, जिस पर ईरान ने यूएस के साथ परमाणु वार्ता रद्द कर दिया। इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री ने रूस-भारत समेत दुनिया के नेताओं को फोन लगाया और उनसे बात की।
इजराइल द्वारा किए गए हमले के तुरंत बाद ईरान ने अमेरिका से चल रही परमाणु वार्ता से पीछे हटने का ऐलान कर दिया। ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस प्रकार के उकसावे और अटैक के बाद बातचीत का कोई मतलब नहीं निकलता है। इस पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट कर ईरान को चेतावनी दे डाली।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कल रात से ही जर्मन चांसलर, भारतीय प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति समेत दुनिया के नेताओं से बातचीत की है। वे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री से भी बात करेंगे: इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय pic.twitter.com/6Pey4kHyY9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2025
—विज्ञापन—
खबर अपडेट की जा रही है…
Read More at hindi.news24online.com