WTC Final 2025 Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 282 रनों का लक्ष्य, दूसरी पारी में रबाडा ने झटके 4 विकेट

WTC Final 2025 Live Score: लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 282 रन का लक्ष्य रखा है। इससे पहले खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 207 रन के स्कोर पर सिमट गयी थी। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

पढ़ें :- WTC 2025 फाइनल ड्रॉ हुआ या रद्द तो कौन होगा विजेता? जानें- सभी विकल्प और समीकरण

डब्ल्यूटीसी फाइनल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 144/8 (40) ओवर से आगे खेलना शुरू किया था। लेकिन, टीम तीसरे दिन 63 रन ही जोड़ सकी। साउथ अफ्रीका के लिए रबाडा और एडेन मार्करम ने आखिरी दो विकेट चटकाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स कैरी (विकेट कीपर) ने 43 रन और मिचेल स्टार्क ने 58 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए।

बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 212 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी थी, लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज भी पहली में संघर्ष करते नजर आए और टीम 138 के स्कोर पर ढेर हो गयी। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 74 रन की बढ़त हासिल हुई है।

Read More at hindi.pardaphash.com