Why Indian cricket team play test series in England without head coach Gautam Gambhir know reason

Head Coach Gautam Gambhir Return To India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इसी महीने 20 जून से शुरू होने वाली है, लेकिन इस सीरीज से शुरू होने से ठीक पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर दिल्ली वापस लौट रहे हैं. गंभीर के परिवार में उनकी माताजी की अचानक तबियत अचानक खराब हो गई, जिसके चलते  बीच दौरे से टीम के हेड कोच को वापस लौटना पड़ा.

गौतम गंभीर की मां को आया हार्ट-अटैक

टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर की माताजी सीमा गंभीर को हार्ट-अटैक आया. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, अब गंभीर का मां की तबियत स्थिर है, लेकिन वे अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं. गंभीर की मां अब खतरे से बाहर हैं. मां को आए हार्ट-अटैक के बारे में पता चलते ही गंभीर भारत वापस लौट रहे हैं.

क्या फिर दोबारा इंग्लैंड जाएंगे गंभीर?

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया और हेड कोच के साथ सभी स्टाफ मेंबर्स भी 7 जून को लंदन पहुंचे थे. टीम इस समय इंग्लैंड में प्रैक्टिस कर रही है. वहीं आज शुक्रवार, 13 जून से इंट्रा-स्क्वाड मैच खेले जाएंगे, जो कि इंडिया और इंडिया-ए टीम के बीच होगा. जानकारी के मुताबिक, टीम के हेड कोच 20 जून से पहले इंग्लैंड जा सकते हैं.

गंभीर नहीं लौटे तो क्या होगा?

गौतम गंभीर के 17 जून को इंग्लैंड दौरे पर वापस लौटने की उम्मीद है. लेकिन अगर गंभीर किसी परिस्थिति में सीरीज में वापस नहीं लौट पाते हैं, तब ऐसी स्थिति में कोई अंतरिम कोच चुना जाता है. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अगर गंभीर 20 जून इंग्लैंड नहीं जा पाते हैं तो नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम कोच बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें

एमएस धोनी अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर अब तक चुप, फैंस ने सिखाया कड़ा सबक, बोले- थाला पैसे के लिए…

Read More at www.abplive.com